ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, गंगा में गिर रहे नालों को तत्काल प्रभाव से बंद करें - वाराणसी में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

वाराणसी में शुक्रवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिये.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 20, 2023, 7:22 AM IST

वाराणसी : अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने गंगा में गिर रहे नालों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए. समीक्षा के दौरान उन्होंने किसानों के हित में कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 'फसल की बोआई के समय नहरों में सिल्ट सफाई का कार्य अभियान चलाकर कराया जाए. उन्होंने नहरों की पटरियों को भी ठीक कराने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि नहरों में टेल तक पानी अनिवार्य रूप से पहुंचाया जाए.'


उन्होंने कहा कि 'नहरों की पुलिया रंगाई-पुताई का कार्य पूर्ण करें, जिससे सभी पुलिया सुंदर एवं चमकती रहना चाहिए. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए की जेई की मीटिंग नियमित करें. ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें. उन्होंने बाढ़ से संबंधित परियोजनाओं, कार्यों, सिल्ट सफाई, वर्तमान परियोजनाओं की भौतिक व वित्तीय प्रगति के बारे में जानकारी ली. अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.' मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 'कोई भी सरकारी भूमि कब्ज़ा नहीं होनी चाहिये. कोई सरकारी भूमि कब्ज़ा होती है, तो उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों और गरीबों का चिंतन करें समस्याओं के बारे में सोचें, सभी अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर समस्याओं का चिंतन करें.' उन्होंने शहर में एसटीपी के संबंध में जानकारी ली.

अधिकारियों ने उन्हें बताया कि कुल 7 एसटीपी हैं और एक 55 एमएलडी का प्रपोजल गया है. सभी नालों को यथाशीघ्र टेप करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने ऐसे गांव जहां पर जल निकासी की समस्या है वहां डीपीआर बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया. कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सामने घाट नाले का मुद्दा उठाया और और वहां पर पंप न लगाए जाने से बाढ़ के समय होने वाली दिक्कत के बारे में आगाह किया जल शक्ति मंत्री ने इस मामले को विस्तारित करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया.

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वाराणसी में जल जीवन मिशन की स्थिति के बारे में जानकारी और शेष कार्य को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए. उन्होंने पंप हाउस में वृक्षारोपण कराने उनकी रंगाई पुताई कराने के निर्देश भी दिए. उन्होंने वाराणसी में डार्क जोन की स्थिति के बारे में पूछताछ की और उसे समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आदेश दिया. उन्होंने आराजीलाइन के जिन गांव में तालाब नहीं है, वहां तालाब निर्मित कराने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें : एलएचबी रेक में बदलकर चलाई जाएंगी बरौनी एक्सप्रेस, जबलपुर-लखनऊ एक्सप्रेस

वाराणसी : अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने गंगा में गिर रहे नालों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए. समीक्षा के दौरान उन्होंने किसानों के हित में कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 'फसल की बोआई के समय नहरों में सिल्ट सफाई का कार्य अभियान चलाकर कराया जाए. उन्होंने नहरों की पटरियों को भी ठीक कराने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि नहरों में टेल तक पानी अनिवार्य रूप से पहुंचाया जाए.'


उन्होंने कहा कि 'नहरों की पुलिया रंगाई-पुताई का कार्य पूर्ण करें, जिससे सभी पुलिया सुंदर एवं चमकती रहना चाहिए. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए की जेई की मीटिंग नियमित करें. ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें. उन्होंने बाढ़ से संबंधित परियोजनाओं, कार्यों, सिल्ट सफाई, वर्तमान परियोजनाओं की भौतिक व वित्तीय प्रगति के बारे में जानकारी ली. अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.' मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 'कोई भी सरकारी भूमि कब्ज़ा नहीं होनी चाहिये. कोई सरकारी भूमि कब्ज़ा होती है, तो उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों और गरीबों का चिंतन करें समस्याओं के बारे में सोचें, सभी अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर समस्याओं का चिंतन करें.' उन्होंने शहर में एसटीपी के संबंध में जानकारी ली.

अधिकारियों ने उन्हें बताया कि कुल 7 एसटीपी हैं और एक 55 एमएलडी का प्रपोजल गया है. सभी नालों को यथाशीघ्र टेप करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने ऐसे गांव जहां पर जल निकासी की समस्या है वहां डीपीआर बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया. कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सामने घाट नाले का मुद्दा उठाया और और वहां पर पंप न लगाए जाने से बाढ़ के समय होने वाली दिक्कत के बारे में आगाह किया जल शक्ति मंत्री ने इस मामले को विस्तारित करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया.

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वाराणसी में जल जीवन मिशन की स्थिति के बारे में जानकारी और शेष कार्य को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए. उन्होंने पंप हाउस में वृक्षारोपण कराने उनकी रंगाई पुताई कराने के निर्देश भी दिए. उन्होंने वाराणसी में डार्क जोन की स्थिति के बारे में पूछताछ की और उसे समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आदेश दिया. उन्होंने आराजीलाइन के जिन गांव में तालाब नहीं है, वहां तालाब निर्मित कराने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें : एलएचबी रेक में बदलकर चलाई जाएंगी बरौनी एक्सप्रेस, जबलपुर-लखनऊ एक्सप्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.