ETV Bharat / state

पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी का हो रहा कायाकल्प, 13 दिसम्बर को देखेगा पूरा संसार : जितिन प्रसाद - वाराणसी की खबरें

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद रविवार को पहुंचे वाराणसी. पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा- पीएम मोदी (PM MODI) के नेतृत्व में काशी का हो रहा कायाकल्प.

जितिन प्रसाद
जितिन प्रसाद
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 7:40 PM IST

वाराणसी : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद रविवार को वाराणसी पहुंचे. सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा- काशी आने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है. काशी में हो रहे विकास कार्यों को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM MODI) के नेतृत्व में वाराणसी का कायाकल्प हो रहा है. आने वाले 13 दिसंबर को पूरा विश्व देखेगा.

कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद का कहना था वाराणसी दौरे के दौरान सर्व प्रथम वो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने जाएंगे. उसके बाद जो उन्होंने प्रदेश भर में छात्र संवाद कार्यक्रम शुरू किया है, उसके मद्देनजर राजकीय पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज में जाएंगे. यहां पर छात्रों से संवाद, आगे का रास्ता और मौजूदा परिस्थितियों पर चर्चा की जाएगी. सोमवार को यहां के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी उनका कार्यक्रम है.

जितिन प्रसाद

दरअसल, 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का कार्यक्रम है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि यह पूरे विश्व व भारत के लिए सौभाग्य की बात है. यहां पर प्रधानमंत्री जी ने जो करके दिखाया है, 13 दिसंबर को पूरा संसार देखेगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में यहां का कायाकल्प हुआ है. ये बहुत बड़ी देन है. उन्होंने कहा- काशी पूरे भारत में श्रध्दा का केंद्र है. यहां प्रधानमंत्री जी आ रहे हैं. उनका संसदीय क्षेत्र है. हम सबका सौभाग्य है. उनके नेतृत्व में हमे भी इसमें योगदान देने का अवसर मिल रहा है.

इसे भी पढे़ं- प्रयागराज पहुंचे राहुल गांधी, कमला नेहरू स्मारक ट्रस्ट की ट्रस्टी के बेटे की शादी में होंगे शामिल


प्रधानमंत्री के इस प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी पहुंचे और तैयारियों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान, चौबेपुर के नजदीक उमरहां में स्वर्वेद मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वर्वेद महामंदिर धाम में विहंगम योग समाज के वार्षिक उत्सव में भाग लेंगे. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से स्वर्वेद महामंदिर प्रांगण पहुंचे. यहां सीएम का स्वागत विहंगम योग के सद्गुरु आचार्य स्वतंत्रदेव महाराज व संत प्रवर विज्ञान देव महाराज व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद रविवार को वाराणसी पहुंचे. सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा- काशी आने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है. काशी में हो रहे विकास कार्यों को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM MODI) के नेतृत्व में वाराणसी का कायाकल्प हो रहा है. आने वाले 13 दिसंबर को पूरा विश्व देखेगा.

कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद का कहना था वाराणसी दौरे के दौरान सर्व प्रथम वो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने जाएंगे. उसके बाद जो उन्होंने प्रदेश भर में छात्र संवाद कार्यक्रम शुरू किया है, उसके मद्देनजर राजकीय पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज में जाएंगे. यहां पर छात्रों से संवाद, आगे का रास्ता और मौजूदा परिस्थितियों पर चर्चा की जाएगी. सोमवार को यहां के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी उनका कार्यक्रम है.

जितिन प्रसाद

दरअसल, 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का कार्यक्रम है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि यह पूरे विश्व व भारत के लिए सौभाग्य की बात है. यहां पर प्रधानमंत्री जी ने जो करके दिखाया है, 13 दिसंबर को पूरा संसार देखेगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में यहां का कायाकल्प हुआ है. ये बहुत बड़ी देन है. उन्होंने कहा- काशी पूरे भारत में श्रध्दा का केंद्र है. यहां प्रधानमंत्री जी आ रहे हैं. उनका संसदीय क्षेत्र है. हम सबका सौभाग्य है. उनके नेतृत्व में हमे भी इसमें योगदान देने का अवसर मिल रहा है.

इसे भी पढे़ं- प्रयागराज पहुंचे राहुल गांधी, कमला नेहरू स्मारक ट्रस्ट की ट्रस्टी के बेटे की शादी में होंगे शामिल


प्रधानमंत्री के इस प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी पहुंचे और तैयारियों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान, चौबेपुर के नजदीक उमरहां में स्वर्वेद मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वर्वेद महामंदिर धाम में विहंगम योग समाज के वार्षिक उत्सव में भाग लेंगे. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से स्वर्वेद महामंदिर प्रांगण पहुंचे. यहां सीएम का स्वागत विहंगम योग के सद्गुरु आचार्य स्वतंत्रदेव महाराज व संत प्रवर विज्ञान देव महाराज व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.