वाराणसी: जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोईराजपुर में शुक्रवार की सुबह बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के दौरान बस में सवार दर्जनों यात्री जख्मी हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर ब्रेकर लगाने की मांग करते हुए चक्का जाम कर प्रदर्शन किया.
बता दें कि वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अगस्त को रिंग रोड फेस टू का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया था, जो बनारस के चारों दिशाओं से जोड़ती है. घटना वे बारे में बताया जा रहा है कि जौनपुर के मड़ियाहूं के बेलवा से सुबह 6 बजे सवारी भरकर बस वाराणसी आ रही थी, जिसमें कुछ छात्र-छात्राएं भी थे.
दूसरी ओर ट्रक राजातालाब से चौबेपुर की ओर जा रही थी. वहीं, जैसे ही कोईराजपुर के चौराहे पर ट्रक-बस पहुंची उनमें जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिससे दर्जनों बस में बैठे यात्री घायल हो गए.
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने ब्रेकर लगाने की मांग कर लगभग डेढ़ घंटे तक चक्का जाम किया. हालांकि, ब्रेकर बनवाने के आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अपना विरोध खत्म किया. वहीं, चक्का जाम कर प्रदर्शन कर रहे एक ग्रामीण ने बताया कि जब से रिंग रोड का उद्घाटन हुआ है, आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप