वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में जीत के बाद एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. योगी आदित्यनाथ अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाने का स्लोगन देकर बहुमत के साथ सत्ता में लौटे. इस वजह से इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा बुलडोजर की रही. इतना ही नहीं अब उनके समर्थक अपने हाथों पर बुलडोजर का टैटू बनवा रहे हैं और योगी आदित्यनाथ का नाम बुलडोजर बाबा के नाम से अपने हाथों में गुदवा रहे हैं.
बता दें कि बुलडोजर बाबा का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग यूपी में चुनाव जीतने के बाद अपने हाथों पर बुलडोजर का टैटू बनवा रहे हैं. साथ ही बुलडोजर बाबा का नाम भी लिखवा रहे हैं. खासकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं और युवाओं में बुलडोजर वाले टैटू का क्रेज देखने को मिल रहा है. हर कोई अपने हाथ पर बुलडोजर का टैटू बनवाए घूमते दिख रहा है. वहीं इस दौरान वाराणसी के अस्सी घाट पर बुलडोजर बाबा का एक टैटू शॉप पर देखा गया है. जहां पर लोग अपने हाथों पर बुलडोजर का टैटू और बुलडोजर बाबा का नाम गुदवाते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- केशव मौर्य की हार के बड़े कारण ये रहे....भाजपा ने मांगी रिपोर्ट
टैटू बनाने वाले अमित कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों से जब से योगी जी की जीत हुई है. तब से अधिक संख्या में युवा और भाजपा के समर्थक हाथ पर बुलडोजर के टैटू बनवाने आ रहे रहे हैं. इसके साथ ही वो हाथ पर बुलडोजर बाबा लिखवा रहे हैं. दो दिनों में करीब 20 से अधिक लोग टैटू बनवा चुके हैं. यही हाल बनारस के अन्य टैटू बनाने वालों का है. वहीं, टैटू बनवाने पहुंचे ग्राहक सुमित ने बताया कि योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार बनने जा रही है. जिन्होंने अपराधियों पर बुलडोजर चलवाया है. आज हमारे प्रदेश में मां-बहने बिल्कुल सुरक्षित हैं. इसीलिए मैंने अपने हाथ पर बुलडोजर वाला टैटू बनवाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप