ETV Bharat / state

रामनगर पालिका बोर्ड की बैठक में पास हुआ 43 करोड़ का बजट

वाराणसी की रामनगर पालिका परिषद का आगामी वित्तीय वर्ष के संभावित आय व्यय का बजट महज 15 मिनट में सोमवार को पास हो गया. एक बार फिर गृहकर का मामला बजट प्रस्तावों से हटा दिया गया. चूंकि बहुमत का जादुई आंकड़ा पालिकाध्यक्ष रेखा शर्मा के पास था.

रामनगर पालिका बोर्ड की बैठक में पास हुआ 43 करोड़ का बजट
रामनगर पालिका बोर्ड की बैठक में पास हुआ 43 करोड़ का बजट
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 1:20 PM IST

वाराणसी: रामनगर पालिका परिषद का आगामी वित्तीय (2021) वर्ष का संभावित आय व्यय का बजट नगर पालिका बोर्ड में शुरू हुई बैठक में महज 15 मिनट में ही 43.61 करोड़ का बजट पास हो गया. इस बार फिर गृहकर का मामला बजट प्रस्तावों से हटा दिया गया. आपको बता दें की बहुमत का जादुई आंकड़ा पालिकाध्यक्ष रेखा शर्मा के पास था. ऐसे में बजट पास होने में किसी अवरोध की गुंजाइश ही नहीं बची थी.

रामनगर नगर पालिका की आगामी वित्तीय बजट को लेकर मंगलवार को बैठक हुई. निर्धारित समय से 15 मिनट देर से पौने चार बजे पालिका बोर्ड की बैठक शुरू हुई. बैठक में सभासद दिलीप जायसवाल ने 43 करोड़ 61 लाख के संभावित आय व्यय के बजट प्रस्ताव को मिनी सदन के पटल पर रखा.

बजट के दौरान भाजपा सभासद रंजना गुप्ता और अशोक अग्रहरि ने बजट का विरोध किया. कहा कि उनको जब तक वर्ष 2019-20 के आय व्यय का ब्यौरा उपलब्ध नही कराया जाता. वे इस वित्तीय वर्ष-2021 के बजट का विरोध करेंगे. विरोध को देखते हुए अधिशासी अधिकारी ने उन्हें सभासदों से ब्यौरा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. नगर पालिका में इस तरह आगामी वित्तीय वर्ष में 43 करोड़ के लगभग की संभावित आय के सापेक्ष उतने ही व्यय का बजट महज 15 मिनट में पास हो गया.

वाराणसी: रामनगर पालिका परिषद का आगामी वित्तीय (2021) वर्ष का संभावित आय व्यय का बजट नगर पालिका बोर्ड में शुरू हुई बैठक में महज 15 मिनट में ही 43.61 करोड़ का बजट पास हो गया. इस बार फिर गृहकर का मामला बजट प्रस्तावों से हटा दिया गया. आपको बता दें की बहुमत का जादुई आंकड़ा पालिकाध्यक्ष रेखा शर्मा के पास था. ऐसे में बजट पास होने में किसी अवरोध की गुंजाइश ही नहीं बची थी.

रामनगर नगर पालिका की आगामी वित्तीय बजट को लेकर मंगलवार को बैठक हुई. निर्धारित समय से 15 मिनट देर से पौने चार बजे पालिका बोर्ड की बैठक शुरू हुई. बैठक में सभासद दिलीप जायसवाल ने 43 करोड़ 61 लाख के संभावित आय व्यय के बजट प्रस्ताव को मिनी सदन के पटल पर रखा.

बजट के दौरान भाजपा सभासद रंजना गुप्ता और अशोक अग्रहरि ने बजट का विरोध किया. कहा कि उनको जब तक वर्ष 2019-20 के आय व्यय का ब्यौरा उपलब्ध नही कराया जाता. वे इस वित्तीय वर्ष-2021 के बजट का विरोध करेंगे. विरोध को देखते हुए अधिशासी अधिकारी ने उन्हें सभासदों से ब्यौरा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. नगर पालिका में इस तरह आगामी वित्तीय वर्ष में 43 करोड़ के लगभग की संभावित आय के सापेक्ष उतने ही व्यय का बजट महज 15 मिनट में पास हो गया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.