ETV Bharat / state

मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नया कोड BSBS जारी, जल्द बदलेगा नाम

वाराणसी जिले में स्थित मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित करने की अधिसूचना के बाद अब स्टेशन का कोड बदल दिया गया. अब इस स्टेशन के लिए BSBS कोड का इस्तेमाल ट्रेन बुकिंग और ट्रैकिंग के लिए किया जाएगा.

मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन
मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 5:16 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 12:53 PM IST

वाराणसी: गुरुवार को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित करने की अधिसूचना उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से जारी की गई थी. वहीं शुक्रवार की देर शाम पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नया कोड जारी कर दिया. आने वाले एक सप्ताह के अंदर रेलवे सिस्टम पर नए स्टेशन कोड की फीडिंग कराए जाने के साथ ही प्रवेश द्वार पर लिखे स्टेशन का नाम भी परिवर्तित किया जाएगा.

इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के लेवल पर नाम चेंज करने की प्लानिंग को पूरा किया जा रहा है. पहले मंडुवाडीह के लिए MUV कोड का इस्तेमाल होता था, जो अब नाम बदलने के बाद बनारस रेलवे स्टेशन के लिए BSBS कोड का इस्तेमाल किया जाएगा. यानी रिजर्वेशन के लिए अब आपको एमयूवी की जगह बीएसबीएस कोड का इस्तेमाल करना होगा. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के मुताबिक, मुख्यालय की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद इस दिशा में रेल बोर्ड की तरफ से कार्यवाही शुरू हो चुकी है. जल्द ही नाम परिवर्तन की प्रक्रिया को पूरा कर स्टेशन पर बैनर के अलावा दस्तावेजों में भी नाम परिवर्तित हो जाएगा.

बता दें कि मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन की चर्चा उस वक्त ज्यादा तेजी से हुई थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे के दौरान अचानक से मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंच गए थे. डीरेका स्थित गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री रुके थे और यहां रात्रि विश्राम से पहले उनका काफिला अचानक से डीरेका से कुछ दूरी पर स्थित मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था और प्रधानमंत्री ने प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर 4 तक पैदल ही निरीक्षण किया था. इस दौरा पीएम ने लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया था. इसके अलावा 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' फिल्म की शूटिंग भी मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई थी, जिसके बाद फिल्मी दुनिया में भी यह चर्चा में था.

वाराणसी: गुरुवार को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित करने की अधिसूचना उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से जारी की गई थी. वहीं शुक्रवार की देर शाम पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नया कोड जारी कर दिया. आने वाले एक सप्ताह के अंदर रेलवे सिस्टम पर नए स्टेशन कोड की फीडिंग कराए जाने के साथ ही प्रवेश द्वार पर लिखे स्टेशन का नाम भी परिवर्तित किया जाएगा.

इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के लेवल पर नाम चेंज करने की प्लानिंग को पूरा किया जा रहा है. पहले मंडुवाडीह के लिए MUV कोड का इस्तेमाल होता था, जो अब नाम बदलने के बाद बनारस रेलवे स्टेशन के लिए BSBS कोड का इस्तेमाल किया जाएगा. यानी रिजर्वेशन के लिए अब आपको एमयूवी की जगह बीएसबीएस कोड का इस्तेमाल करना होगा. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के मुताबिक, मुख्यालय की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद इस दिशा में रेल बोर्ड की तरफ से कार्यवाही शुरू हो चुकी है. जल्द ही नाम परिवर्तन की प्रक्रिया को पूरा कर स्टेशन पर बैनर के अलावा दस्तावेजों में भी नाम परिवर्तित हो जाएगा.

बता दें कि मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन की चर्चा उस वक्त ज्यादा तेजी से हुई थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे के दौरान अचानक से मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंच गए थे. डीरेका स्थित गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री रुके थे और यहां रात्रि विश्राम से पहले उनका काफिला अचानक से डीरेका से कुछ दूरी पर स्थित मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था और प्रधानमंत्री ने प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर 4 तक पैदल ही निरीक्षण किया था. इस दौरा पीएम ने लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया था. इसके अलावा 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' फिल्म की शूटिंग भी मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई थी, जिसके बाद फिल्मी दुनिया में भी यह चर्चा में था.

Last Updated : Sep 19, 2020, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.