ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- मदरसा हो या कोई अन्य संस्था, कानून का होगा पालन - Deputy CM Brijesh Pathak on Madrasa controversy

वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच पर कहा कि मदरसा हो या कोई अन्य संस्था हर जगह कानून का पालन किया जाएगा. यदि कहीं कानून का उल्लंघन हो रहा है तो उसे खत्म किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक.
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 8:56 AM IST

Updated : Sep 3, 2022, 9:05 AM IST

वाराणसी: शुक्रवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. वहीं, गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच को लेकर भी उन्होंने अपनी राय भी रखी.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि योगी सरकार हर स्थिति में प्रदेश में कानून का राज स्थापित करेगी. चाहे वह मदरसे हो या कोई अन्य संस्था. यदि कहीं कानून का उल्लंघन हो रहा है तो उसे खत्म किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी.

जानकारी देते डिप्टी सीएम बृजेश पाठक.

मदरसों को लेकर जांच प्रक्रिया पर ओवैसी की तरफ से इसे छोटा एनआरसी बताए जाने पर बृजेश पाठक ने कहा कि आप इंतजार कीजिए जिस ढंग से लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास विपक्षी दल के लोग कर रहे हैं वह सही नहीं है. हमारी सरकार निष्पक्षता के साथ भारतीय संविधान के तहत जो कानून लागू है. उसके तहत हम कार्रवाई कर रहे हैं और हम उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित करेंगे. बृजेश पाठक के मदरसे में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए संदेश देते हुए कहा कि इसे वर्ग विशेष जाति विशेष में मत बांटिये. हम सभी को अच्छी शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं और हम अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं.

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि विपक्षी दल खासतौर पर सपा पूरी तरह से डिरेल हो चुकी है. कई चुनावों में जनता ने उन्हें नकार दिया है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 2014, 2017, 2019, और 2022 में पूरी तरह से विपक्ष को खत्म करने का काम किया है. प्रदेश की जनता बीजेपी को आशीर्वाद दे रही है. प्रधानमंत्री जी की गरीब कल्याण की योजनाएं जन-जन पहुंच रही है. आम आदमी के जीवन में बदलाव लाने का काम बीजेपी कर रही है और यूपी की सरकार में योगीजी कानून का राज स्थापित कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी से बेहतर कोई सरकार नहीं हो सकती. इसलिए बीजेपी के वोट परसेंट में बढ़ोतरी हो रही है और हम 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटें जीतेंगे और नया इतिहास बनाएंगे.

इसे भी पढे़ं- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, समय से ओपीडी पहुंचें डॉक्टर

वाराणसी: शुक्रवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. वहीं, गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच को लेकर भी उन्होंने अपनी राय भी रखी.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि योगी सरकार हर स्थिति में प्रदेश में कानून का राज स्थापित करेगी. चाहे वह मदरसे हो या कोई अन्य संस्था. यदि कहीं कानून का उल्लंघन हो रहा है तो उसे खत्म किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी.

जानकारी देते डिप्टी सीएम बृजेश पाठक.

मदरसों को लेकर जांच प्रक्रिया पर ओवैसी की तरफ से इसे छोटा एनआरसी बताए जाने पर बृजेश पाठक ने कहा कि आप इंतजार कीजिए जिस ढंग से लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास विपक्षी दल के लोग कर रहे हैं वह सही नहीं है. हमारी सरकार निष्पक्षता के साथ भारतीय संविधान के तहत जो कानून लागू है. उसके तहत हम कार्रवाई कर रहे हैं और हम उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित करेंगे. बृजेश पाठक के मदरसे में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए संदेश देते हुए कहा कि इसे वर्ग विशेष जाति विशेष में मत बांटिये. हम सभी को अच्छी शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं और हम अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं.

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि विपक्षी दल खासतौर पर सपा पूरी तरह से डिरेल हो चुकी है. कई चुनावों में जनता ने उन्हें नकार दिया है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 2014, 2017, 2019, और 2022 में पूरी तरह से विपक्ष को खत्म करने का काम किया है. प्रदेश की जनता बीजेपी को आशीर्वाद दे रही है. प्रधानमंत्री जी की गरीब कल्याण की योजनाएं जन-जन पहुंच रही है. आम आदमी के जीवन में बदलाव लाने का काम बीजेपी कर रही है और यूपी की सरकार में योगीजी कानून का राज स्थापित कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी से बेहतर कोई सरकार नहीं हो सकती. इसलिए बीजेपी के वोट परसेंट में बढ़ोतरी हो रही है और हम 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटें जीतेंगे और नया इतिहास बनाएंगे.

इसे भी पढे़ं- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, समय से ओपीडी पहुंचें डॉक्टर

Last Updated : Sep 3, 2022, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.