वाराणसी: मामला जिले के लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरगोवर्धन क्षेत्र का है. जहां दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद में गोली चलने से पास खड़ा नाबालिग अजय यादव घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
क्या है मामला-
- मामला जिले के लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरगोवर्धन क्षेत्र का है.
- जहां दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर आपस में गोली चल गई.
- गोली पास में खड़े 14 वर्षीय अजय यादव को जा लगी जिससे वह घायल हो गया.
- घायल अजय को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
- आसपास मौजूद लोगों ने एक पक्ष के युवक को पकड़ जमकर पिटाई कर दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने पिटाई में घायल युवक को छुड़ाया.
- घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है
- प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरीः बच्चा चोरी की अफवाह रोकने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान
दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर गोली चल गई. जिसमें अजय नामक नाबालिग युवक घायल हो गया. जिसका उपचार के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. गोली चलाने वाले और दूसरे पक्ष का अपराधिक इतिहास रहा है. यह दोनों धारा 302 में जेल जा चुके हैं जमानत पर रिहा हैं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
- अनिल कुमार, सीओ