वाराणसी : जिले के लंका थाना अंतर्गत सामने घाट क्षेत्र में रविवार को पुल के नीचे बोरे में भरा शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर शव को बोरे से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बोरे में मिले शव की निशाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन उन्हें भी इस बारे में कुछ नहीं पता था.
लंका थाना अध्यक्ष महेश पांडेय ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर हम लोग पहुंचे. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है. शव के पास से कोई ऐसी चीज बरामद नहीं हो सकी, जिससे उसकी पहचान की जा सके.