वाराणसी : वाराणसी में पर्यटकों को रिझाने के लिए कई प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं. गंगा नदी में क्रूज चलाया गया. साथ ही टेंट सिटी भी बसाई गई. मंगलवार को बैलून फेस्टिवल के साथ ही रंग बिरंगी नौका रेस का आयोजन किया गया. बैलून फेस्टिवल 3 दिनों तक चलेगा. अब वाराणसी की गंगा नदी में 22 जनवरी को सीएनजी बोट रैली का आयोजन किया जाएगा. बोट रैली के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहेंगे.
उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के वाराणसी सेंटर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए प्रशासन की ओर से 22 जनवरी को बनारस में सीएनजी बोट रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली की शुरुआत नमो घाट से होगी. बनारस में एक ही माह में होने वाली यह दूसरी बोट रेस होगी. पहली बोट रेस में पतवार वाली नावों को शामिल किया गया. इसके जरिए भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.
नए जलमार्ग के विस्तार को मजबूती देने के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. काशी आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को गंगा के प्रति अवेयर करते हुए जलमार्ग के प्रचार प्रसार के लिए इस तरह के आयोजन आगे भी जारी रखने की तैयारी की जा रही है. इस दिशा में पहले से ही गंगा में तीन जलयान संचालित किए जा रहे हैं. अभी 13 जनवरी को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी से नदी जलमार्ग पर सबसे लंबी दूरी के जलयान गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई है और मंगलवार को वाराणसी से एक जलपोत भी मालवाहक जलयान के रूप में कोलकाता के लिए रवाना हुआ है.
इन कार्यक्रमों के अलावा जी 20 सम्मेलन को लेकर भी तैयारियां तेज हो गई हैं और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से वाराणसी की सड़कों पर जी 20 दौड़ का आयोजन किया जाएगा. 21 जनवरी को यह दौड़ वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से शुरू होगी.
पढ़ें : Hot Air Balloon Festival: काशी में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल, सतरंगी नजर आया आसमान