वाराणसी: नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारी अब तेज हो गई है. लोकल बॉडी इलेक्शन में अपने कामों का लेखा-जोखा लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी कमर कस ली है. डबल इंजन के साथ ही बीजेपी निकाय चुनाव 2023 में ट्रिपल इंजन के प्लान लेकर उतरने की तैयारी में है. वहीं, बाकी दल भी अपनी-अपनी योजना को तेज धार दे रहे हैं. लेकिन, वाराणसी में लंबे समय से बीजेपी के मेयर और पार्षदों का दबदबा रहा है, जिसको भेदना विपक्षी दलों के लिए बड़ी चुनौती है.
हालांकि, भारतीय जनता पार्टी किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेती, यही वजह है कि छोटे-छोटे चुनावों में भी उनके बड़े नेता प्रचार को कूद पड़ते हैं. इस बार भी बीजेपी कुछ ऐसी ही तैयारी कर रही है. वाराणसी में नगर निकाय चुनावों में बड़ी जीत हासिल करने के लिए आलाकमान के निर्देशनुसार केंद्रीय और कैबिनेट मंत्रियों की लंबी-चौड़ी लिस्ट तैयार की जा रही है, ताकि डबल इंजन के बाद अब ट्रिपल इंजन के कामों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखा जा सके.
वाराणसी नगर निकाय चुनाव के संयोजक जगदीश त्रिपाठी ने कहा, 'केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ तो लोगों तक पहुंच रहा है. लेकिन, लोकल स्तर पर हमारे पार्षद और मेयर भी लोगों के बीच रहकर अपनी योजनाएं तैयार करते हैं. सरकार उसे पास करने के साथ ही उस काम को समय से पूरा करवाती है. यह तभी संभव हो सकता है, जब केंद्र और प्रदेश के साथ ही हर जिले में लोकल बॉडी पर हमारी ही सरकार बने. इसके लिए हम जिन जिलों में पहले से ही मजबूत है, वहां मेयर और पार्षदों की संख्या अच्छी-खासी रही है. वहां का लेखा-जोखा तैयार करके हम वहां किए गए 5 सालों के काम का हिसाब-किताब जनता के सामने रखेंगे.'
जगदीश त्रिपाठी ने निकाय चुनाव में पार्टी की रणनीति को लेकर कहा, 'हम लोकल बॉडी में तैयार हुई प्लानिंग और उसके तहत शहर के विकास में किया गया काम और कैसे लोकल बॉडी के साथ कोऑर्डिनेशन करके राज्य और केंद्र सरकार साथ में काम कर रही है, इसका प्लान तैयार कर चुके हैं. यह प्लान ही हम जनता के सामने रखकर ट्रिपल इंजन की बात करेंगे. ट्रिपल इंजन का मुख्य उद्देश्य तीनों सरकारों के कोआर्डिनेशन पर काम को बेहतर तरीके से करना है. इसी प्लान को हम लोगों के सामने रखेंगे और यह बताने का पूरा प्रयास होगा कि किस तरह से यदि राज्य और केंद्र के बाद लोकल स्तर पर भी हमारी ही सरकार बनती है तो काम में कोई रुकावट नहीं आएगी.'
ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश मुख्यालय में फहराया भाजपा का ध्वज