वाराणसी: बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने केजरीवाल और समाजवादी पार्टी पर किसानों के साथ राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा की किसान कृषि बिल का विरोध करते करते मोदी विरोध करने लगे हैं. किसानों के साथ मोदी सरकार का कोई ईगो नहीं है, चाहे एक बार बात करना हो या दस बार ,हम किसानों से बात करेंगे. अगर कोई समस्या है तो हम उसका हल निकालेंगे और किसानों को कृषि बिल के फायदे को समझाएंगे, क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के हित मे काम किया है.
उन्होंने कहा कि हमारे लिए हर राज्य के किसान महत्व रखते हैं और हम उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि यूपी बिहार के किसान विरोध नहीं कर रहे हैं. यहां पर सरकार ने धान की खरीद भी शुरू कर दी है. इस बिल से किसानों को पूरा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि मैं भी किसान हूं, मेरे यहां 200 बीघा में खेती होती है. इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा की ये मोदी विरोध करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि कृषि बिल से ही किसानों का उचित मूल्य मिलने वाला है.