ETV Bharat / state

MLA हो तो ऐसा, PPE किट पहनकर कोविड मरीजों से यूं की बात

बीजेपी विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने कोविड वार्ड में भर्ती रोगियों से मिलकर उनका हालचाल लिया.

बीजेपी विधायक ने कोरोना मरीजों का हाल लेने पहुंचे अस्पताल
बीजेपी विधायक ने कोरोना मरीजों का हाल लेने पहुंचे अस्पताल
author img

By

Published : May 22, 2021, 1:07 PM IST

वाराणसी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर कंट्रोल पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्टिव होने का असर अब पार्टी के अन्य पदाधिकारियों में भी देखने को मिलने लगा है. शायद, यही वजह है कि अब बीजेपी के विधायक भी न सिर्फ लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं, बल्कि खुद अपनी परवाह किए बिना कोविड मरीजों के बीच पहुंच रहे हैं.

ऐसा ही एक वाकया वाराणसी में भी सामने आया. यहां कैंट विधानसभा से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव अपने क्षेत्र में पड़ने वाले एक कोरोना अस्पताल पहुंच गए. यहां उन्होंने पहले पीपीई किट से लेकर अन्य सुरक्षा उपाय करते हुए खुद को सुरक्षित किया और फिर अचानक से पहुंच गए कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों के बीच. उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल पूछा और उनका हौसला भी बढ़ाया.

लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे विधायक

इसे भी पढ़ें-टीकाकरण में सरकार ने स्टॉक और डब्ल्यूएचओ गाइडलाइंस को किया नजरअंदाज: सीरम के डायरेक्टर

मरीजों को दिया हौसला, हिम्मत ना हारे हम जीतेंगे


कैन्ट से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल का निरीक्षण किया और कोविड वार्ड में भर्ती रोगियों से मिलकर उनका हालचाल लिया. साथ ही अस्पताल द्वारा दी जा रही रही चिकित्सा व्यवस्था, उपकरणों एवं उपचार की सुविधाओं की जानकारी ली. विधायक ने कोविड रोगियों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि ये रोग अवश्य एक महामारी है, लेकिन आप लोगों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. आप लोग अपना मनोबल ऊंचा रखिये. कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार दी जाने वाली दवा आदि समय पर लीजिये. आप सभी शीघ्र ही स्वस्थ हो जाएंगे. हम सब लोग पूरी तरह आप लोगों के साथ हैं. यदि आपको किसी प्रकार की समस्या होती है तो तुरंत यहां के अटेंडेंट को जानकारी दीजिए, आपकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-अस्पताल से नहीं मिले CCTV फुटेज, पीएम-सीएम से गुहार लगाएंगे छन्नूलाल मिश्र

विधायक की मदद से लगा है अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट
दअरसल, अभी कुछ ही दिन पहले ही विधायक सौरभ के प्रयास से ही इस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुरू कराया गया था. इस अस्पताल में अलग से कोविड वार्ड बनाकर संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें ऑक्सीजन भी उपलब्ध करायी जा रही है. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके उपाध्याय के साथ मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स की टीम भी मौजूद थी.

वाराणसी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर कंट्रोल पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्टिव होने का असर अब पार्टी के अन्य पदाधिकारियों में भी देखने को मिलने लगा है. शायद, यही वजह है कि अब बीजेपी के विधायक भी न सिर्फ लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं, बल्कि खुद अपनी परवाह किए बिना कोविड मरीजों के बीच पहुंच रहे हैं.

ऐसा ही एक वाकया वाराणसी में भी सामने आया. यहां कैंट विधानसभा से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव अपने क्षेत्र में पड़ने वाले एक कोरोना अस्पताल पहुंच गए. यहां उन्होंने पहले पीपीई किट से लेकर अन्य सुरक्षा उपाय करते हुए खुद को सुरक्षित किया और फिर अचानक से पहुंच गए कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों के बीच. उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल पूछा और उनका हौसला भी बढ़ाया.

लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे विधायक

इसे भी पढ़ें-टीकाकरण में सरकार ने स्टॉक और डब्ल्यूएचओ गाइडलाइंस को किया नजरअंदाज: सीरम के डायरेक्टर

मरीजों को दिया हौसला, हिम्मत ना हारे हम जीतेंगे


कैन्ट से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल का निरीक्षण किया और कोविड वार्ड में भर्ती रोगियों से मिलकर उनका हालचाल लिया. साथ ही अस्पताल द्वारा दी जा रही रही चिकित्सा व्यवस्था, उपकरणों एवं उपचार की सुविधाओं की जानकारी ली. विधायक ने कोविड रोगियों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि ये रोग अवश्य एक महामारी है, लेकिन आप लोगों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. आप लोग अपना मनोबल ऊंचा रखिये. कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार दी जाने वाली दवा आदि समय पर लीजिये. आप सभी शीघ्र ही स्वस्थ हो जाएंगे. हम सब लोग पूरी तरह आप लोगों के साथ हैं. यदि आपको किसी प्रकार की समस्या होती है तो तुरंत यहां के अटेंडेंट को जानकारी दीजिए, आपकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-अस्पताल से नहीं मिले CCTV फुटेज, पीएम-सीएम से गुहार लगाएंगे छन्नूलाल मिश्र

विधायक की मदद से लगा है अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट
दअरसल, अभी कुछ ही दिन पहले ही विधायक सौरभ के प्रयास से ही इस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुरू कराया गया था. इस अस्पताल में अलग से कोविड वार्ड बनाकर संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें ऑक्सीजन भी उपलब्ध करायी जा रही है. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके उपाध्याय के साथ मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स की टीम भी मौजूद थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.