वाराणसी: कैंट विधानसभा के भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर क्षेत्र में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान रामनगर पालिका परिषद क्षेत्र के कई गांव के लोग सीवर, पेयजल सहित पारिवारिक मामले लेकर पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने समस्या समाधान के लिए लोगों को आश्वस्त किया.
रामनगर क्षेत्र के शिशु शिक्षा निकेतन में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने क्षेत्र के गांवों का दौरा कर जनता दरबार में गांव के लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान जनता दरबार में विभिन्न वार्डों के लोगों ने सीवर, पेयजल, गली व बिजली लाइन के तारों के संबंध में समस्याएं रखते हुए उनका समाधान करने की मांग की. इस दौरान जनसुनवाई में रामनगर पालिका परिषद तथा भगवानपुर, भीटी, सुल्तानपुर और टेंगरा मोड़ से बड़ी संख्या में लोग सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान के लिए आए.
भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान अधिकतर मामले भूमि विवाद, दूषित पेयजल आपूर्ति, बिजली बिल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीटर, प्रधानमंत्री आवास योजना, हैंडपम्प एवं सड़क-सीवर आदि से सम्बंधित आए हुए थे. जिसमें कुछ का तत्काल निस्तारण अधिकारियों से फोन पर वार्ता करके करा दिया गया और वही कुछ समस्याओं के लिए सम्बंधित विभागों को पत्र लिखे गए हैं.
भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आगे कहा कि जनसुनवाई के दौरान सुल्तानपुर गांव से बड़ी संख्या में लोग आए थे. उन लोगों ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा आवासीय बस्ती के बीच में कूड़ा घर का निर्माण कराया जा रहा है. जिस पर जनसुनवाई के बाद सुल्तानपुर गांव का निरीक्षण कर कूड़ा घर के निर्माण कार्य को रोकवा दिया गया.
जनसुनवाई में प्रमुख रूप से सभासद अशोक जायसवाल, संतोष द्विवेदी, डॉ. अनुपम गुप्ता, अमित सिंह चिंटू, जितेंद्र पांडेय, सृजन श्रीवास्तव, रितेश राय, कुलदीप वर्मा, विवेक मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे.