वाराणसीः जिले के रोहनिया स्थित बीजेपी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइनिंग कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक आतंकवादी को समर्थन करने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जितने भी लिस्ट जारी किये हैं. उनमें 50 फीसदी लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं.
लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बहुजन समाज पार्टी के नेता सुजीत कुमार मौर्य और समाजवादी पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी कन्हैया लाल गुप्ता को सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में सदस्यता ग्रहण करायी.
इस अवसर पर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में 421 लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई है. ये वही सदस्य हैं, जो 100-200 व्यक्तियों पर प्रभाव डाल सकते हैं. जिससे भारतीय जनता पार्टी के जीत को गति मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि 137 लोग ऐसे थे जिनकी अपराधी छवि थी, इन सभी लोगों को सदस्यता ग्रहण कराने से इनकार कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- पूर्वांचल के लिए भाजपा का मास्टर प्लान तैयार, पीएम मोदी समेत ये 30 स्टार प्रचारक संभालेंगे कमान
कांग्रेस के डमी प्रत्याशी उतारने के सवाल पर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि निश्चित तौर पर कांग्रेस-एसपी का अंडर हैंड समझौता है. ये सिर्फ दिखाने की बात कर रहे हैं. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा दिया है. उसमें जो चार बेटियों का पोस्टर दिखाया गया है, उसमें से तीन लड़कियां भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर प्रचार कर रही हैं. इसके बाद बची एक लड़की की जल्द तलाश कर हम लोग बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराने का काम करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप