ETV Bharat / state

कोविड अस्पताल में बेड नहीं मिलने पर भाजपा नेता की भाभी की मौत, संगठन पर लगाए ये आरोप - covid-19

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष हाजी अनवर अहमद अंसारी की भाभी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. हाजी अनवर ने आरोप लगाया कि, इलाज के अभाव में उनकी भाभी की मौत हुई है. अनवर अहमद अंसारी ने आरोप लगाया कि उन्होंने जिले के कई अधिकारियों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने भी उनकी सहायता नहीं की.

हाजी अनवर अहमद अंसारी
हाजी अनवर अहमद अंसारी
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:57 AM IST

Updated : Apr 20, 2021, 9:42 AM IST

वाराणसी : बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष हाजी अनवर अहमद अंसारी की भाभी की कोरोना से मौत हो गई है. अपनी भाभी की मौत के बाद हाजी अनवर अहमद अंसारी ने सरकार और जिला प्रशासन पर कई गम्भीर आरोप लगाए. हाजी अनवर अहमद अंसारी ने कहा कि, उन्होंने अपनी भाभी के इलाज के लिए जिले के कई अधिकारियों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने भी उनकी सहायता नहीं की. इसे लेकर हाजी अनवर अहमद अंसारी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

हाजी अनवर अहमद अंसारी के भाभी की कोरोना से मौत.

पीएम ने की थी हाजी अनवर अहमद अंसारी के काम की तारीफ

हाजी अनवर ने कोरोना की पहली लहर में लोगों की जमकर मदद की थी. उन्होंने जरूरतमंदों को खाने के पैकेट, मास्क और सैनिटाइजर आदि का वितरण किया था. उनके इस कार्य से खुश होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वर्चुअल संवाद के दौरान हाजी अनवर की तारीफ की थी. 9 जुलाई 2020 में कमिश्नरी में हुए वर्चुअल संवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की पहली लहर में काम करने वाले समाजसेवियों से चर्चा के दौरान हाजी अनवर के कार्य को सराहा था. पीएमओ की तरफ से उन्हें प्रशस्ति पत्र भी भेजा गया था. लेकिन, इस बार हालात बदल गए हैं.

हाजी अनवर अहमद अंसारी का पोस्ट
हाजी अनवर अहमद अंसारी का पोस्ट

पीएम और सीएम से की ये मांग

दरअसल, हाजी अनवर की भाभी की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई. इसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है कि 'बनारस में बेड की कमी की वजह से 17 अप्रैल को मेरी भाभी का इंतकाल हो गया. मैंने संगठन के मानिंद लोगों को फोन भी किया, लेकिन कोई भी एक बेड उपलब्ध नहीं करा पाया.' उन्होंने आगे लिखा है कि 'जब हम लोगों की यह हालत है, तब आम आदमी का क्या हो रहा है. वह तो ऊपर वाला ही रहम करें.'

पीएम मोदी के साथ हाजी अनवर अहमद अंसारी
पीएम मोदी के साथ हाजी अनवर अहमद अंसारी

इसे भी पढ़ें- 'कोरोना का प्रहार, ऑक्सीजन पर मचा हाहाकार', जानिए क्या है असली वजह

'राजनीति छोड़ जनता की सहायता करें'

हाजी अनवर ने कहा कि यदि समय पर उनकी भाभी को कोविड अस्पताल में बेड मिल जाता, तो उनकी जान बचाई जा सकती थी. लेकिन, ऐसा हुआ नहीं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से बनारस पर ध्यान देने की मांग की है. साथ ही संगठन के लोगों से राजनीति छोड़कर जनता की सहायता करने की गुहार लगाई है.

वाराणसी : बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष हाजी अनवर अहमद अंसारी की भाभी की कोरोना से मौत हो गई है. अपनी भाभी की मौत के बाद हाजी अनवर अहमद अंसारी ने सरकार और जिला प्रशासन पर कई गम्भीर आरोप लगाए. हाजी अनवर अहमद अंसारी ने कहा कि, उन्होंने अपनी भाभी के इलाज के लिए जिले के कई अधिकारियों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने भी उनकी सहायता नहीं की. इसे लेकर हाजी अनवर अहमद अंसारी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

हाजी अनवर अहमद अंसारी के भाभी की कोरोना से मौत.

पीएम ने की थी हाजी अनवर अहमद अंसारी के काम की तारीफ

हाजी अनवर ने कोरोना की पहली लहर में लोगों की जमकर मदद की थी. उन्होंने जरूरतमंदों को खाने के पैकेट, मास्क और सैनिटाइजर आदि का वितरण किया था. उनके इस कार्य से खुश होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वर्चुअल संवाद के दौरान हाजी अनवर की तारीफ की थी. 9 जुलाई 2020 में कमिश्नरी में हुए वर्चुअल संवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की पहली लहर में काम करने वाले समाजसेवियों से चर्चा के दौरान हाजी अनवर के कार्य को सराहा था. पीएमओ की तरफ से उन्हें प्रशस्ति पत्र भी भेजा गया था. लेकिन, इस बार हालात बदल गए हैं.

हाजी अनवर अहमद अंसारी का पोस्ट
हाजी अनवर अहमद अंसारी का पोस्ट

पीएम और सीएम से की ये मांग

दरअसल, हाजी अनवर की भाभी की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई. इसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है कि 'बनारस में बेड की कमी की वजह से 17 अप्रैल को मेरी भाभी का इंतकाल हो गया. मैंने संगठन के मानिंद लोगों को फोन भी किया, लेकिन कोई भी एक बेड उपलब्ध नहीं करा पाया.' उन्होंने आगे लिखा है कि 'जब हम लोगों की यह हालत है, तब आम आदमी का क्या हो रहा है. वह तो ऊपर वाला ही रहम करें.'

पीएम मोदी के साथ हाजी अनवर अहमद अंसारी
पीएम मोदी के साथ हाजी अनवर अहमद अंसारी

इसे भी पढ़ें- 'कोरोना का प्रहार, ऑक्सीजन पर मचा हाहाकार', जानिए क्या है असली वजह

'राजनीति छोड़ जनता की सहायता करें'

हाजी अनवर ने कहा कि यदि समय पर उनकी भाभी को कोविड अस्पताल में बेड मिल जाता, तो उनकी जान बचाई जा सकती थी. लेकिन, ऐसा हुआ नहीं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से बनारस पर ध्यान देने की मांग की है. साथ ही संगठन के लोगों से राजनीति छोड़कर जनता की सहायता करने की गुहार लगाई है.

Last Updated : Apr 20, 2021, 9:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.