ETV Bharat / state

वाराणसी में बीजेपी जीत की ओर अग्रसर, प्रत्याशी बोले- जनता जिसको चाहती है उसको राजा बना देती है

वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी बड़ी निकाय चुनाव में जीत की ओर अग्रसर हो रही है. 15 राउंड की मतगणना पूरी होने तक बनारस में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुशी मनायी.

etv bharat
भारतीय जनता पार्टी
author img

By

Published : May 13, 2023, 7:28 PM IST

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी बड़ी निकाय चुनाव में जीत की ओर अग्रसर हो रही है. वाराणसी में बीजेपी के मेयर पद के प्रत्याशी अशोक तिवारी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के ओपी सिंह से 5000 से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं. भाजपा की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है, क्योंकि 27 राउंड की मतगणना होनी है. इसमें से लगभग 15 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है और ऐसे में जीत की खुशी पूरे बनारस में बीजेपी कार्यकर्ता मना रहे हैं.

वाराणसी में 100 वार्ड में से लगभग 65 वार्ड पर बीजेपी जीत हासिल कर चुकी है, जबकि बाकी कुछ पर समाजवादी पार्टी और निर्धन के साथ कांग्रेस को जीत मिली है. बीजेपी को इतनी बड़ी जीत पहले कभी नहीं मिली और बहुमत से भी ज्यादा सीट हासिल करके मिनी सदन में भारतीय जनता पार्टी इतिहास रचने जा रही है. इन सबके बीच मेयर पद पर जीत की ओर अग्रसर हो रहे अशोक तिवारी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि 'जनता जिसको चाहती है उसको राजा बना देती है'.

बता दें कि वाराणसी में मेयर पद पर बीते 28 सालों से बीजेपी का ही कब्जा रहा है. इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के बीच बीजेपी के इस पारंपरिक सीट पर बहुत से लोग खतरा बता रहे थे, लेकिन इन सबको गलत साबित करते हुए वाराणसी में बीजेपी एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर हो रही है.

भाजपा प्रत्याशी अशोक तिवारी ने बताया कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है, उनके विकास और वाराणसी के बदले हुए स्वरूप की वजह से लोगों ने फिर से बीजेपी पर ही अपना भरोसा जताया है और अब बनारस में सिर्फ विकास और विकास ही दिखाई देगा. जिस तरह से बनारस में विकास के रथ को दौड़ाया जा रहा था वह और भी तेजी से दौड़ेगा. अशोक तिवारी का कहना है कि प्रतिद्वंदी क्या करते हैं, मुझे नहीं पता लेकिन इतना तो है जनता जिसको चाहती है, उसे राजा बना देती है.

पढ़ेंः लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में जश्न का माहौल, कुछ देर में पहुंचेंगे बड़े नेता

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी बड़ी निकाय चुनाव में जीत की ओर अग्रसर हो रही है. वाराणसी में बीजेपी के मेयर पद के प्रत्याशी अशोक तिवारी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के ओपी सिंह से 5000 से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं. भाजपा की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है, क्योंकि 27 राउंड की मतगणना होनी है. इसमें से लगभग 15 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है और ऐसे में जीत की खुशी पूरे बनारस में बीजेपी कार्यकर्ता मना रहे हैं.

वाराणसी में 100 वार्ड में से लगभग 65 वार्ड पर बीजेपी जीत हासिल कर चुकी है, जबकि बाकी कुछ पर समाजवादी पार्टी और निर्धन के साथ कांग्रेस को जीत मिली है. बीजेपी को इतनी बड़ी जीत पहले कभी नहीं मिली और बहुमत से भी ज्यादा सीट हासिल करके मिनी सदन में भारतीय जनता पार्टी इतिहास रचने जा रही है. इन सबके बीच मेयर पद पर जीत की ओर अग्रसर हो रहे अशोक तिवारी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि 'जनता जिसको चाहती है उसको राजा बना देती है'.

बता दें कि वाराणसी में मेयर पद पर बीते 28 सालों से बीजेपी का ही कब्जा रहा है. इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के बीच बीजेपी के इस पारंपरिक सीट पर बहुत से लोग खतरा बता रहे थे, लेकिन इन सबको गलत साबित करते हुए वाराणसी में बीजेपी एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर हो रही है.

भाजपा प्रत्याशी अशोक तिवारी ने बताया कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है, उनके विकास और वाराणसी के बदले हुए स्वरूप की वजह से लोगों ने फिर से बीजेपी पर ही अपना भरोसा जताया है और अब बनारस में सिर्फ विकास और विकास ही दिखाई देगा. जिस तरह से बनारस में विकास के रथ को दौड़ाया जा रहा था वह और भी तेजी से दौड़ेगा. अशोक तिवारी का कहना है कि प्रतिद्वंदी क्या करते हैं, मुझे नहीं पता लेकिन इतना तो है जनता जिसको चाहती है, उसे राजा बना देती है.

पढ़ेंः लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में जश्न का माहौल, कुछ देर में पहुंचेंगे बड़े नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.