ETV Bharat / state

वाराणसी में भाजपाइयों ने मनाई 'भारत रत्न' लौह पुरुष की जयंती - sardar patel rewarded by bharat ratna

यूपी के वाराणसी जिले में शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई. इस दौरान लौह पुरुष की प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं ने पुष्प चढ़ाकर माल्यार्पण भी किया.

माला पहनाते विद्यासागर राय.
माला पहनाते विद्यासागर राय.
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 7:33 PM IST

वाराणसीः जनपद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय एकता के महानायक एवं भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती मनाई. इस कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय जी के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मलदहिया चौराहे पर स्थित पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा- सुमन अर्पित किए.

रियासतों का विलय थी बड़ी उपलब्धि
बीजेपी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देशी रियासतों का विलय स्वतंत्र भारत की पहली उपलब्धि थी, जिसमें निर्विवाद रूप से पटेल का विशेष योगदान था. नीतिगत दृढ़ता के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने उन्हें सरदार और लौह पुरुष की उपाधि दी थी.

लौह पुरुष का रहा विशेष योगदान
विद्यासागर राय ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजाद भारत को एक विशाल राष्ट्र बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया. स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल जी को सन् 1991 में मरणोपरांत 'भारत रत्न' सम्मान दिया गया था. जयंती समारोह के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, अशोक पटेल, आलोक श्रीवास्तव, साधना वेदांती, मधुकर चित्रांश, डॉ गीता शास्त्री, अभिषेक मिश्रा, डॉ. अनुपम गुप्ता और सिद्धनाथ शर्मा आदि शामिल रहे.

वाराणसीः जनपद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय एकता के महानायक एवं भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती मनाई. इस कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय जी के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मलदहिया चौराहे पर स्थित पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा- सुमन अर्पित किए.

रियासतों का विलय थी बड़ी उपलब्धि
बीजेपी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देशी रियासतों का विलय स्वतंत्र भारत की पहली उपलब्धि थी, जिसमें निर्विवाद रूप से पटेल का विशेष योगदान था. नीतिगत दृढ़ता के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने उन्हें सरदार और लौह पुरुष की उपाधि दी थी.

लौह पुरुष का रहा विशेष योगदान
विद्यासागर राय ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजाद भारत को एक विशाल राष्ट्र बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया. स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल जी को सन् 1991 में मरणोपरांत 'भारत रत्न' सम्मान दिया गया था. जयंती समारोह के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, अशोक पटेल, आलोक श्रीवास्तव, साधना वेदांती, मधुकर चित्रांश, डॉ गीता शास्त्री, अभिषेक मिश्रा, डॉ. अनुपम गुप्ता और सिद्धनाथ शर्मा आदि शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.