वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत राजकीय जिला महिला अस्पताल में जन्मी नवजात बच्चियों के जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पर उनके परिजनों को उपहार देकर बेटियों के भविष्य के संरक्षण की अपील की गई.
बेटियों के जन्म पर होता है समारोह
बता दें कि बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर जिला महिला अस्पताल में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे समाज के लोगों के अंदर एक नई सोच को विकसित किया जा सके. इसी के तहत आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में केक काटकर, परिजनों को पालना व अनेक उपहार देकर उनका आभार व्यक्त किया गया.
कार्यक्रम से बदल रहा है लोगों का नजरिया
इस दौरान वहां मौजूद जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि समय-समय पर हम जिला अस्पताल में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करते रहते हैं, जिससे कि लोग बेटियों के प्रति अपना नजरिया बदल सकें. बेटियां हमारे देश का भविष्य हैं. इसी के तहत आज हमने जन्मी पांच नवजात बच्चियों के जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां नवजात बच्चियों के परिजनों को उपहार देकर के उन्हें बधाई दी गई. साथ ही उनसे बच्ची को बेहतर भविष्य देने की अपील भी की गई. उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा समय-समय पर किये जा रहे इस प्रकार के कार्यक्रमों से लोगों की मानसिकता में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है.
वहीं एक नवजात बच्ची की परिजन शशि देवी ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे यहां बेटी हुई है. हमे बेहद खुशी है कि हमारे घर नन्ही बिटिया ने जन्म लिया है और हम उनके जन्मोत्सव को पूरे धूमधाम से मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम प्रशासन की पहल के लिए उनको धन्यवाद देते हैं.