वाराणसीः पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने शुक्रवार को चौक थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने से संबंधित सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों की जांच की. प्रभारी निरीक्षक को कई निर्देश दिए. उन्होंने आगामी त्योहार को लेकर सतर्कता बरतने को कहा. दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं की समस्याओं के समाधान के लिए द्विभाषी ज्ञाताओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि दोपहर में थाना चौक का आकस्मिक निरीक्षण किया. थाने के कई अभिलेखों को चेक किया गया. आगामी त्योहारों के मद्देनजर त्योहार रजिस्टर का अवलोकन किया. सावन के मद्देनजर मातहतों को कई दिशा-निर्देश दिए.
सर्राफा एवं साड़ी व्यवसाइयों के साथ शीघ्र ही बैठक करने को कहा. साथ ही बाजारों और बैंकों में लगातार चेकिंग के लिए भी कहा. सांप्रदायिक क्रियाकलापों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश भी दिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप