वाराणसी: पुलिस ने शनिवार को बनारस में 50000 और 10000 के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया. यह दोनों गिरफ्तारी फूलपुर और मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने की हैं. 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश बिहार के बक्सर जिले के टाउन नगर थाना के मठिया मोहल्ले का सत्यनारायण राम उर्फ खुरी है. जबकि, 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश वाराणसी के कैंट थाने के फुलवरिया का जमशेद खान उर्फ बाबू है.
सीओ पिंडरा डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि फूलपुर थाने में बदमाश सत्यनारायण राम उर्फ खुरी के खिलाफ चोरी, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत 7 मुकदमे दर्ज हैं. वह गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित था. पुलिस चार साल से उसकी तलाश कर रही थी. आरोपी पर पहले से 25 हजार रुपये का इनाम था. जो बाद में बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया. शनिवार को मुखबिर की सूचना पर कैथौली मोड़ के पास से उसे गिरफ्तार कर तमंचा और कारतूस बरामद किया गया.
इसे भी पढ़े-आगरा में जाली नोट और प्रिंटर के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
मिर्जामुराद थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जमशेद खान उर्फ बाबू के खिलाफ गौ हत्या निवारण अधिनियम के तहत इसी साल मुकदमा दर्ज हुआ था. मिर्जामुराद थाने में मुकदमा दर्ज होते ही जमशेद अपना घर छोड़ कर भाग गया था. उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. आज सूचना मिली की जमशेद रखौना में रिंग रोड के समीप अपने किसी परिचित से मिलने आया है.
यह भी पढ़े-रायबरेली सर्राफा व्यवसायी से लूट, बाइक सवार बदमाशों ने उड़ाए लाखों