वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अंतर संकाय युवा महोत्सव स्पंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 23 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा. बीएचयू के एमपी थिएटर मैदान में होने वाले इस महोत्सव में कला, साहित्य और रंगमंच की प्रतियोगिताएं भी होंगी, जिसमें संकाय स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव की विजेता टीम अपनी-अपनी प्रस्तुति से जीत की दावेदारी पेश करेगी.
बीएचयू के छात्र अधिष्ठाता प्रो. एम.के. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महोत्सव की तैयारी पूरी हो गई हैं. एमपी थियेटर मैदान में पंडाल बनकर तैयार हो गया है. कला और साहित्य की प्रस्तुतियां चयनित संकाय विभागों में होंगी, जबकि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए मंच बनाया गया है. इस कार्यक्रम में 2 हजार से ज्यादा छात्र छात्राएं पार्टिसिपेट करते हैं.प्रो.
पद्मश्री सोमा घोण करेंगी शुभारंभ
उन्होंने बताया कि स्पंदन में 31 कार्यक्रम होंगे, जिनमें 2 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं भाग लेंगी. विश्वविद्यालय के 6 से 7 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. 23 फरवरी से कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा और यह कार्यक्रम 28 फरवरी को समाप्त होगा. एमपी थियेटर मैदान में इसका शुभारंभ पद्मश्री सोमा घोष करेंगी.
पढ़ें- जानें क्या है महाशिवरात्रि का महत्व और कैसे करें भगवान शिव की उपासना