ETV Bharat / state

वाराणसी: 30 जून तक बंद रहेगा काशी हिंदू विश्वविद्यालय, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा 30 मई को नए दिशानिर्देश जारी किये गए हैं. इन दिशानिर्देशों के अनुपालन के परिप्रेक्ष्य में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय 30 जून 2020 तक बंद रहेगा.

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 2:46 PM IST

bhu news
काशी हिंदू विश्वविद्यालय

वाराणसी: वैश्विक महामारी कोविड-19 को रोकने के लिए पूरे देश को 30 जून तक अनलॉक किया गया है. इस अनलॉक को तीन हिस्सों में बांटा गया है. अनलॉक-2 में विश्वविद्यालय और स्कूलों को खोलने की बात की जा रही थी. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन-5 के मद्देनजर 30 मई को नए दिशानिर्देश जारी किये गए हैं. इन दिशानिर्देशों के अनुसार काशी हिन्दू विश्वविद्यालय 30 जून तक बंद रहेगा.

जनसंपर्क कार्यालय ने दी जानकारी
यह जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा दिया गया. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी. इस दौरान सर सुन्दरलाल चिकित्सालय व ट्रॉमा सेन्टर में चिकित्सा व आपातकालीन सेवाएं, विद्युत व जल आपूर्ति, स्वच्छता, सुरक्षा सेवाएं, डेयरी व कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के प्रयासों में शामिल सेवाएं जारी रहेंगी.

bhu news
30 जून तक बंद रहेगा काशी हिंदू विश्वविद्यालय

50 प्रतिशत कर्मचारी आएंगे कार्यालय
बीएचयू के सभी अधिकारी नियमित रूप से कार्यालय आएंगे. संबंधित विभागाध्यक्ष/ कंट्रोलिंग ऑफिसर अपने कार्यालय के स्टॉफ का एक रोस्टर तैयार करेंगे, जिसके तहत प्रत्येक दिन 50 प्रतिशत कर्मचारी कार्यालय आएंगे. ये कर्मचारी एक एक दिन के अंतराल पर रोटेशन पद्धति पर बने रोस्टर के अनुसार उपस्थित होंगे. जो कर्मचारी जिस दिन कार्यालय नहीं आएंगे, वह घर से ही कार्य करेंगे और फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से हर वक्त उपलब्ध रहेंगे.

मास्क लगाना अनिवार्य
काशी हिंदू विष्वविद्यालय कर्मचारियों द्वारा सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का पालन करना अनिवार्य होगा. इनमें सार्वजनिक स्थानों व कार्य स्थलों पर मास्क लगाना या चेहरा कवर करना, सार्वजनिक स्थानों व परिवहन में सोशल डिसटेंसिंग का पालन, आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने संबंधी दिशानिर्देश शामिल हैं.

विश्वविद्यालय के जो कर्मचारी बीएचयू परिसर में रह रहे हैं, वे किसी भी आपात स्थिति में 2369242, 2369134 नंबर पर फोन कर बीएचयू कंट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते हैं.

वाराणसी: वैश्विक महामारी कोविड-19 को रोकने के लिए पूरे देश को 30 जून तक अनलॉक किया गया है. इस अनलॉक को तीन हिस्सों में बांटा गया है. अनलॉक-2 में विश्वविद्यालय और स्कूलों को खोलने की बात की जा रही थी. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन-5 के मद्देनजर 30 मई को नए दिशानिर्देश जारी किये गए हैं. इन दिशानिर्देशों के अनुसार काशी हिन्दू विश्वविद्यालय 30 जून तक बंद रहेगा.

जनसंपर्क कार्यालय ने दी जानकारी
यह जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा दिया गया. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी. इस दौरान सर सुन्दरलाल चिकित्सालय व ट्रॉमा सेन्टर में चिकित्सा व आपातकालीन सेवाएं, विद्युत व जल आपूर्ति, स्वच्छता, सुरक्षा सेवाएं, डेयरी व कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के प्रयासों में शामिल सेवाएं जारी रहेंगी.

bhu news
30 जून तक बंद रहेगा काशी हिंदू विश्वविद्यालय

50 प्रतिशत कर्मचारी आएंगे कार्यालय
बीएचयू के सभी अधिकारी नियमित रूप से कार्यालय आएंगे. संबंधित विभागाध्यक्ष/ कंट्रोलिंग ऑफिसर अपने कार्यालय के स्टॉफ का एक रोस्टर तैयार करेंगे, जिसके तहत प्रत्येक दिन 50 प्रतिशत कर्मचारी कार्यालय आएंगे. ये कर्मचारी एक एक दिन के अंतराल पर रोटेशन पद्धति पर बने रोस्टर के अनुसार उपस्थित होंगे. जो कर्मचारी जिस दिन कार्यालय नहीं आएंगे, वह घर से ही कार्य करेंगे और फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से हर वक्त उपलब्ध रहेंगे.

मास्क लगाना अनिवार्य
काशी हिंदू विष्वविद्यालय कर्मचारियों द्वारा सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का पालन करना अनिवार्य होगा. इनमें सार्वजनिक स्थानों व कार्य स्थलों पर मास्क लगाना या चेहरा कवर करना, सार्वजनिक स्थानों व परिवहन में सोशल डिसटेंसिंग का पालन, आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने संबंधी दिशानिर्देश शामिल हैं.

विश्वविद्यालय के जो कर्मचारी बीएचयू परिसर में रह रहे हैं, वे किसी भी आपात स्थिति में 2369242, 2369134 नंबर पर फोन कर बीएचयू कंट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.