वाराणसी: प्रदेश में तापमान घटने का नाम नहीं ले रहा है और ऐसे में आमजन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग मानसून की आस लगाए बैठे हैं ताकि गर्मी से कुछ निजात पाई जा सके. तो वहीं मौसम विज्ञान के प्रोफेसर ने बताया कि 26 जून तक मानसून प्रदेश में दस्तक दे सकता है.
मौसम विभाग ने लगाया मानसून का अनुमान
- बीएचयू के मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में आंधी नहीं आने से तापमान इतना बढ़ा हुआ है.
- बीएचयू में मौसम विभाग के प्रोफेसर ने कहा कि 1-2 बार आंधी आने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
- प्रोफेसर राजीव भाटला ने बताया कि 8 जून को केरल में मानसून ने दस्तक दिया है.
- प्रोफेसर के मुताबिक 26 जून तक प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की उम्मीद है.