वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्नातक (Banaras Hindu University graduate) में दाखिले के लिए पहली कट ऑफ की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें बीए सोशल साइंस, बीए आर्ट्स, बीए शास्त्री की सूची आई है. इन सूची में जिन छात्रों के नाम होंगे, अब वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अपना प्रवेश ले सकते हैं. बता दें कि बीएचयू के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से तीन संकाय, कला, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत विद्या धर्म संकाय के कट ऑफ लिस्ट को जारी कर दिया गया है, जिसमें बीए सोशल साइंस की कट ऑफ 352 गई है, तो वही बीए कला की कट ऑफ 340 और बीए शास्त्री की 165.6 गई है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-01-bhu-cutoff-photo-7209211_21102022085044_2110f_1666322444_791.jpg)
बीए आर्ट में हाई कटऑफ 340
बीए आर्ट्स के कट ऑफ के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें जनरल की कटऑफ 340, ओबीसी की 333, एससी की 290 और एसटी की 250 और साथ ही ईडब्ल्यूएस की 333 है. वहीं, महिला महाविद्यालय में जनरल कट ऑफ 339, ओबीसी की 328, एससी की 274 और एसटी की 233 है. जबकि ईडब्ल्यूएस वालों को 333 अंक के अंतर्गत रखा गया है.
ये है शास्त्री की कटऑफ
बता दे कि, शास्त्री में जनरल कट ऑफ 165.6, ओबीसी 74.8, एससी 72.3, एसटी 61.5 और ईडब्ल्यूएस 156.3 तक गया है.
यह भी पढ़ें- यूपी में अब पडे़गी कड़ाके की ठंड, माइनस में जा सकता है पारा, लखीमपुर रहा सबसे ठंडा