ETV Bharat / state

युवाओं में 32 की जगह अब निकल रहे केवल 28 दांत! BHU की Study में सामने आई ये खास बात...

काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय के फैकल्‍टी ऑफ डेंटल साइंस में एक अध्‍ययन हुआ है. जिसमें पता चला है कि 20% युवाओं में अक्‍ल दांत न निकलने से चबाने वाले दांतों की संख्‍या घटकर आठ रह गई है. साथ ही मसूड़े के आकार में बदलाव आया है.

varanasi  BHU Study On Youth Teeth  काशी हिंदू विश्वविद्यालय  फैकल्‍टी ऑफ डेंटल साइंस  काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय  BHU Study Report  28 teeth coming out instead of 32 in youth
varanasi BHU Study On Youth Teeth काशी हिंदू विश्वविद्यालय फैकल्‍टी ऑफ डेंटल साइंस काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय BHU Study Report 28 teeth coming out instead of 32 in youth
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 12:45 PM IST

वाराणसी: वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान की ओर से एक नया रिसर्च सामने आया है, जो बिल्कुल चौंकाने वाला है. अक्सर बोलचाल की भाषा में हम 32 दांतों का जिक्र करते हैं. दांत से युवाओं के उम्र का भी पता चल जाता है, क्योंकि कहते हैं कि दांत एक निश्चित उम्र में ही आती है. लेकिन रिसर्च में सामने आया परिणाम सबको चौंकाने वाला है. शोधकर्ताओं की मानें तो अब युवाओं में 32 नहीं बल्कि 28 दांतें ही आ रहे हैं. साथ उनके जबड़ों में परिवर्तन होने की भी बातें सामने आई हैं.

इस पूरे विषय पर चिकित्सा विज्ञान संस्थान के दंत चिकित्सा संकाय के प्रोफेसर डीपी चतुर्वेदी ने बताया कि 12 ऐसे दांत होते हैं, जो खाना खाने में सहायक होते हैं. यह ऊपर और नीचे की तरफ होते हैं और इन्हें मोलर कहते हैं. वहीं, शेष 20 दांत सामने के होते हैं. आगे उन्होंने बताया कि 20% से ज्‍यादा युवाओं में 32 की जगह केवल 28 दांत ही निकल रहे हैं तो वहीं, जबड़े के सबसे पिछले हिस्‍से में अक्‍ल दांत विकसित ही नहीं हो रही है. 35% युवाओं में 32 दांत आ भी जाते हैं तो टेढ़े-मेढ़े होने से उन्‍हें ठीक करवाना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें -यूपी में कोरोना के 62 नए केस मिले, विशेषज्ञों ने जताई पूरे प्रदेश में संक्रमण बढ़ने की आशंका

खैर, यह स्थिति पिछले 10-20 वर्षों से देखने को मिल रही है. बात अगर अक्ल दांत की करें तो ये 18 से 25 वर्ष के बीच आती है. यही कारण है कि इस उम्र में अक्ल यानी मस्तिष्क का तेजी से विकास होता है. लेकिन आज बदलाव के कारण खासा दिक्कतें पेश आ रही हैं. शायद यही कारण है कि थर्ड मोलर के अनुपयोगी होने से कई तरह की समस्या आ रही है. उन्होंने बताया कि 40 से 50 वर्षों में दांतों की संख्या और भी कम हो सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान की ओर से एक नया रिसर्च सामने आया है, जो बिल्कुल चौंकाने वाला है. अक्सर बोलचाल की भाषा में हम 32 दांतों का जिक्र करते हैं. दांत से युवाओं के उम्र का भी पता चल जाता है, क्योंकि कहते हैं कि दांत एक निश्चित उम्र में ही आती है. लेकिन रिसर्च में सामने आया परिणाम सबको चौंकाने वाला है. शोधकर्ताओं की मानें तो अब युवाओं में 32 नहीं बल्कि 28 दांतें ही आ रहे हैं. साथ उनके जबड़ों में परिवर्तन होने की भी बातें सामने आई हैं.

इस पूरे विषय पर चिकित्सा विज्ञान संस्थान के दंत चिकित्सा संकाय के प्रोफेसर डीपी चतुर्वेदी ने बताया कि 12 ऐसे दांत होते हैं, जो खाना खाने में सहायक होते हैं. यह ऊपर और नीचे की तरफ होते हैं और इन्हें मोलर कहते हैं. वहीं, शेष 20 दांत सामने के होते हैं. आगे उन्होंने बताया कि 20% से ज्‍यादा युवाओं में 32 की जगह केवल 28 दांत ही निकल रहे हैं तो वहीं, जबड़े के सबसे पिछले हिस्‍से में अक्‍ल दांत विकसित ही नहीं हो रही है. 35% युवाओं में 32 दांत आ भी जाते हैं तो टेढ़े-मेढ़े होने से उन्‍हें ठीक करवाना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें -यूपी में कोरोना के 62 नए केस मिले, विशेषज्ञों ने जताई पूरे प्रदेश में संक्रमण बढ़ने की आशंका

खैर, यह स्थिति पिछले 10-20 वर्षों से देखने को मिल रही है. बात अगर अक्ल दांत की करें तो ये 18 से 25 वर्ष के बीच आती है. यही कारण है कि इस उम्र में अक्ल यानी मस्तिष्क का तेजी से विकास होता है. लेकिन आज बदलाव के कारण खासा दिक्कतें पेश आ रही हैं. शायद यही कारण है कि थर्ड मोलर के अनुपयोगी होने से कई तरह की समस्या आ रही है. उन्होंने बताया कि 40 से 50 वर्षों में दांतों की संख्या और भी कम हो सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.