वाराणसीः सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. 15 सदस्यों की टीम शहर के विभिन्न सरकारी स्कूलों में जाकर देश के भावी इंजीनियर और डॉक्टरों की तलाश कर रही है. यह टीम अपने खर्च से इन बच्चों को कोचिंग देकर मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षा के लिए तैयार करेगी.
परीक्षा में चयनित बच्चों को देंगे निशुल्क कोचिंग
बच्चे जब छोटे होते हैं तो अक्सर बड़े होकर डॉक्टर इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं. लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने और उचित मार्गदर्शन न मिलने से यह सपना बहुत से बच्चों का अधूरा रह जाता है. इसी चीज को महसूस करके बीएचयू के छात्रों ने सरकारी स्कूलों में घूम-कर मेधावी बच्चों की तलाश कर रहे हैं. बीएचयू के छात्रों ने बताया कि जंगदबा फाउंडेशन के तहत यह मुहिम चलाी जा रही है. इसके अंतर्गत मेधावी छात्रों को निशुल्क मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी कराई जाएगी. इसमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र उनकी पूरी मदद करेंगे.
लगभग 600 बच्चों की काउंसलिंग
जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में जाकर बीएचयू के छात्र अब तक लगभग 600 बच्चों से जाकर मिल चुके हैं. उन्हें अप्रैल महीने में होने वाले परीक्षा की तैयारी के लिए जागरूक करने का काम किया है. बच्चों को किस दिशा में जाना चाहिए, इस बारे में जागरूक किया.
यह भी पढ़ें-स्कूलों में आरोग्य मित्र बनाने के लिए छात्रों को दिया गया प्रशिक्षण
सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए चलाी जा रही मुहिम
बीएचयू के छात्र रविकांत दुबे ने बताया कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के इच्छुक बच्चों के लिए हम एक जागरूकता मुहिम चला रहे हैं. इसके तहत हम जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों का चयन कर अप्रैल में एक परीक्षा कराएंगे. इसमें टॉप टेन छात्रों को मेडिकल और इंजीनियिरंग प्रवेश परीक्षा के लिए फ्री में ट्यूशन देंगे. हमारी टीम उन बच्चों का चयन कर रही है, पढ़ाई में तो अव्वल हैं लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर हैं.
प्रतियोगिता से करेंगे छात्र का चयन
बीएचयू के छात्र डॉ. अनुज उपाध्याय ने बताया कि हम लोग इस मुहिम की शुरुआत बनारस से कर रहे हैं. जिले में जितने भी सरकारी स्कूल है, वहां के छात्रों से जाकर हम मिल रहे हैं और उन्हें भविष्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं. अपनी मुहिम के बारे में बता रहे हैं. डॉ अनुज उपाध्याय ने बताया कि सरकारी स्कूलों से चयनित 10 छात्रों का मार्गदर्शन और कोचिंग डॉक्टर और मेडिकल के छात्र देंगे. उन्होंने बताया कि आजमगढ़, इलाहाबाद, लखनऊ से भी लोग इस मुहिम से जुड़े हैं.