ETV Bharat / state

बीएचयू के विद्यार्थियों ने महिला पहलवानों का दिया साथ, हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज

वाराणसी के बीएचयू के विद्यार्थियों ने जंतर-मंतर पर बैठी महिला पहलवानों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की है. उन्होंने अभियान चलाकर खून से हस्ताक्षर किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 10:51 PM IST

वाराणसी: दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों को अब BHU के छात्रों का साथ मिल गया है. यहां BHU के विश्वनाथ मंदिर पर छात्रों ने अभियान चलाया, जिसमें खून से हस्ताक्षर किए गए. इसके साथ ही इन छात्रों ने बीजेपी सांसद बृज भूषण की गिरफ्तारी की भी मांग की. दिल्ली के जंतर मंतर पर हरियाणा के पहलवान धरने पर बैठे हुए हैं. इनका आरोप है कि बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों का शोषण किया है. पहलवानों की मांग है कि सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण की गिरफ्तारी हो और इनपर कार्रवाई की जाए.

हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज
हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज
लगाए सरकार विरोधी नारे: अब पहलवानों के गुस्से की आग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय तक पहुंच गई है. यहां के छात्र भी पहलवानों के समर्थन में उतर आए हैं. यहां के विश्वनाथ मंदिर पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने लगभग 50 छात्रों के साथ मिलकर ये अभियान चलाया. इस दौरान छात्रों ने खून से हस्ताक्षर किए. इसके साथ ही सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए.
हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज
हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज
छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप:BHU में हस्ताक्षर अभियान में शामिल छात्राओं ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अपराधियों, दंगाइयों और बलात्कारियों को बचाना मोदी सरकार की राजनीति का पैटर्न बन चुका है. कठुवा, उन्नाव से लेकर गुजरात तक इसके उदाहरण देखे जा सकते हैं. किसानों पर गाड़ी चढ़ाना हो या सरेआम दंगे भड़काने वाले मंत्री विधायक हों, उन्हें मोदी सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है.
हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज
हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज
महिलाओं के लिए असुरक्षा का माहौल:प्रर्दशन कर रहे छात्रों ने कहा कि आज देश के अधिकतर बड़े पदों पर ऐसे ही घटिया और महिला विरोधी मानसिकता वालों को बैठाया गया है. इससे महिलाओं के लिए कार्यस्थल असुरक्षित होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं महिलाओं को हाशिए पर ले जाएंगी. महिलाओं की भागीदारी सार्वजनिक क्षेत्र में घटा देंगी.
हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज
हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज

अपराधियों के साथ खड़ी है भाजपा:आंदोलित छात्रों ने कहा कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ बोलते वाले छात्रों, सामाजिक या राजनीतिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों पर बर्बर पुलिसिया दमन कर, उन्हें चुप कराने की कोशिश की जा रही है. छात्रों ने आरोप लगाया की यह व्यवहार दिखाता है कि मोदी सरकार और तमाम राज्यों में चल रही भाजपा की सरकारें कैसे अपराधियों के साथ खड़ी हैं.

हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज
हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज

यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह हुए भावुक, कहा- इससे बड़ा कष्ट का दिन जीवन में नहीं आया

वाराणसी: दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों को अब BHU के छात्रों का साथ मिल गया है. यहां BHU के विश्वनाथ मंदिर पर छात्रों ने अभियान चलाया, जिसमें खून से हस्ताक्षर किए गए. इसके साथ ही इन छात्रों ने बीजेपी सांसद बृज भूषण की गिरफ्तारी की भी मांग की. दिल्ली के जंतर मंतर पर हरियाणा के पहलवान धरने पर बैठे हुए हैं. इनका आरोप है कि बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों का शोषण किया है. पहलवानों की मांग है कि सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण की गिरफ्तारी हो और इनपर कार्रवाई की जाए.

हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज
हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज
लगाए सरकार विरोधी नारे: अब पहलवानों के गुस्से की आग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय तक पहुंच गई है. यहां के छात्र भी पहलवानों के समर्थन में उतर आए हैं. यहां के विश्वनाथ मंदिर पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने लगभग 50 छात्रों के साथ मिलकर ये अभियान चलाया. इस दौरान छात्रों ने खून से हस्ताक्षर किए. इसके साथ ही सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए.
हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज
हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज
छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप:BHU में हस्ताक्षर अभियान में शामिल छात्राओं ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अपराधियों, दंगाइयों और बलात्कारियों को बचाना मोदी सरकार की राजनीति का पैटर्न बन चुका है. कठुवा, उन्नाव से लेकर गुजरात तक इसके उदाहरण देखे जा सकते हैं. किसानों पर गाड़ी चढ़ाना हो या सरेआम दंगे भड़काने वाले मंत्री विधायक हों, उन्हें मोदी सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है.
हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज
हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज
महिलाओं के लिए असुरक्षा का माहौल:प्रर्दशन कर रहे छात्रों ने कहा कि आज देश के अधिकतर बड़े पदों पर ऐसे ही घटिया और महिला विरोधी मानसिकता वालों को बैठाया गया है. इससे महिलाओं के लिए कार्यस्थल असुरक्षित होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं महिलाओं को हाशिए पर ले जाएंगी. महिलाओं की भागीदारी सार्वजनिक क्षेत्र में घटा देंगी.
हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज
हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज

अपराधियों के साथ खड़ी है भाजपा:आंदोलित छात्रों ने कहा कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ बोलते वाले छात्रों, सामाजिक या राजनीतिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों पर बर्बर पुलिसिया दमन कर, उन्हें चुप कराने की कोशिश की जा रही है. छात्रों ने आरोप लगाया की यह व्यवहार दिखाता है कि मोदी सरकार और तमाम राज्यों में चल रही भाजपा की सरकारें कैसे अपराधियों के साथ खड़ी हैं.

हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज
हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज

यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह हुए भावुक, कहा- इससे बड़ा कष्ट का दिन जीवन में नहीं आया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.