वाराणसी: जिले के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों में प्रदेश की योगी सरकार को लेकर काफी आक्रोश है. मालूम हो कि सरकार ने अपनी तानाशाही दिखाते हुए प्रदेश के तीन आईपीएस अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया. जिनमें एक अमिताभ ठाकुर भी हैं. उन्होंने पिछली और वर्तमान सरकार में गलत के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम किया. ऐसे में अब भारी संख्या में छात्रों ने बीएचयू के सिंह द्वार पर प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की कि अमिताभ ठाकुर का जबरन रिटायरमेंट वापस लिया जाए.
सरकार के रवैये पर उठाए सवाल
बीएचयू छात्र अवनींद्र राय ने कहा कि ईमानदार अफसर को जबरदस्ती रिटायर कर प्रदेश सरकार ने अपनी तानाशाही रवैया को दिखाया है. सरकार के इस बर्ताव से आम छात्रों का मनोबल गिरेगा. वह सिविल सर्विसेज की तैयारी के प्रति उदासीन हो जाएंगे. ऐसे ईमानदार अधिकारियों को रोल मॉडल मानते हुए छात्र सिविल सेवाओं की तैयारी में अपनी जान फूंकते हैं. इसलिए सरकार को चाहिए कि अमिताभ ठाकुर को पुनः सेवा में बहाल करें. साथ ही जिम्मेदार पद पर प्रतिष्ठित करे, जिससे कि आम छात्र का मनोबल उच्च हो सके.
ये भी पढ़ें- BHU छात्रों में चढ़ा होली का खुमार, जमकर उड़ाए अबीर और गुलाल
पोस्टर लेकर किया विरोध
बीएचयू के छात्रों ने पोस्टर लेकर मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया. पोस्टर पर लिखा था कि ईमानदार आईपीएस को बहाल करो, उनका रिटायरमेंट समाप्त करो. प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से अवनींद्र राय, मृत्युंजय तिवारी, कुमार क्षितिज, अंशुमान द्विवेदी, माजिद अंसारी, आशुतोष, बृजमोहन यादव, अजेंद्र राय लालू, राघवेंद्र राय, मनीष, सौरव सिंह, विक्रम आशीष राय, सूरज कुमार, अखिलेश पाठक समेत बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे.