वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने शनिवार देर रात अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. बीएचयू के छात्रों ने कहा कि दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विरोध कर रहे छात्रों पर जिस तरह पुलिसिया कार्रवाई हुई, उसका हम विरोध करते हैं.
देर रात काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने हाथों में तख्ती लेकर एएमयू में हुए छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का विरोध किया और धरना-प्रदर्शन किया. केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए छात्रों ने कहा कि इस तरह की तानाशाही रवैया नहीं चलेगा. साथ ही छात्रों ने कल से आंदोलन की चेतावनी दी.
छात्र आशुतोष कुमार ने बताया जिस तरह से छात्रों की आवाज को दबाने के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्रों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया है, हम उसके विरोध में हैं. जब-जब छात्रों का अत्याचार किया जाएगा, तब तब हम लोग उसके विरोध में रहेंगे.