ETV Bharat / state

BHU : लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर छात्रों का धरना

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार सुबह सेंट्रल लाइब्रेरी गेट पर धरना प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि कोरोना के कारण विवि बंद कर दिया गया है, लेकिन कम से कम लाइब्रेरी खोल दी जाए जिससे हम लोग पढ़ाई कर सकें.

सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर छात्रों का धरना
सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर छात्रों का धरना
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 7:59 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र एक बार फिर से सड़क पर उतर गए हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार देर रात नोटिस जारी करके सभी प्रकार की ऑफलाइन कक्षाओं को बंद कर दिया. ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसे लेकर विद्यार्थियों में काफी आक्रोश है.

सेंट्रल लाइब्रेरी भी बंद
सेंट्रल लाइब्रेरी को भी बंद किया गया है. मंगलवार सुबह जब छात्र लाइब्रेरी पहुंचे तो आक्रोशित हो उठे. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने सेंट्रल लाइब्रेरी खुलवाने की मांग की. अधिकारियों के काफी समझाने के बाद भी छात्र नहीं माने. छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस जाकर सेंट्रल ऑफिस के गेट बंद करके विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग है कि लाइब्रेरी खोल दी जाए.

विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि उन्हें पढ़ने दिया जाए. सरकार सिनेमा हॉल, शराब की दुकानें खोल रही है. जगह-जगह सरकारी आयोजन हो रहे हैं तो सिर्फ विश्वविद्यालय ही क्यों बंद किए जा रहे हैं.

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र एक बार फिर से सड़क पर उतर गए हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार देर रात नोटिस जारी करके सभी प्रकार की ऑफलाइन कक्षाओं को बंद कर दिया. ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसे लेकर विद्यार्थियों में काफी आक्रोश है.

सेंट्रल लाइब्रेरी भी बंद
सेंट्रल लाइब्रेरी को भी बंद किया गया है. मंगलवार सुबह जब छात्र लाइब्रेरी पहुंचे तो आक्रोशित हो उठे. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने सेंट्रल लाइब्रेरी खुलवाने की मांग की. अधिकारियों के काफी समझाने के बाद भी छात्र नहीं माने. छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस जाकर सेंट्रल ऑफिस के गेट बंद करके विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग है कि लाइब्रेरी खोल दी जाए.

विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि उन्हें पढ़ने दिया जाए. सरकार सिनेमा हॉल, शराब की दुकानें खोल रही है. जगह-जगह सरकारी आयोजन हो रहे हैं तो सिर्फ विश्वविद्यालय ही क्यों बंद किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.