वाराणसी: पूरे विश्व में दहशत बना कोरोना वायरस अब भारत में भी अपने पांव पसार रहा है. ऐसे में भारत सरकार ने 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. लोग घरों में टीवी देखकर, न्यूज़पेपर पढ़कर अपना दिन बिता रहे हैं. वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर भी समय व्यतीत कर रहे हैं. बीएचयू की छात्रा शालिनी सिंह ने पेंटिंग बनाकर कोरोना वायरस से लड़ रहे योद्धाओं को धन्यवाद दिया है.
![वाराणसी ताजा समाचार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-3-bhu-student-real-warriors-fighting-corona-vis-with-byte-up10036_28032020143254_2803f_1585386174_335.jpg)
छात्रा ने चार्ट पेपर पर भारत का मैप बनाया है और जिसमें योद्धा के रूप में डॉक्टर, पुलिस, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मियों को दिखाया है. जिसके नीचे लिखा है. Real warriors fighting corona. वहीं यह पेंटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
![वाराणसी ताजा समाचार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-3-bhu-student-real-warriors-fighting-corona-vis-with-byte-up10036_28032020143254_2803f_1585386174_910.jpg)
इसे भी पढ़ें: #coronaupdate: उत्तर प्रदेश सरकार ने अबतक क्या कदम उठाए
शालिनी सिंह ने बताया कि इस मुसीबत के समय में जो लोग खुद और खुद के परिवार की परवाह न करते हुए पूरे देश की सहायता के लिए कार्यरत हैं, उनपर देश को और देशवासियों को गर्व है. साथ ही कहा कि सही मायने में यही असल जिंदगी और देश के हीरो हैं. आप इनका सहयोग कर खुद को देश भक्त होने का परिचय दें. साथ ही कहा कि देश भक्ति सिर्फ वर्दी में ही नहीं सरकार के हर छोटे-बड़े काम में सहयोग देने से होती है.