ETV Bharat / state

सुपर स्पेशियलिटी सेंटर से फिर बीएचयू एसएस हॉस्पिटल में स्थानांतरित हुआ ओपीडी

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 1:14 PM IST

बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में चलने वाली ओपीडी एक बार फिर से सर सुंदरलाल अस्पताल यानी पुरानी जगह पर चलेगी. कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आईएमएस बीएचयू प्रशासन ने यह फैसला लिया है. नई व्यवस्था मंगलवार से लागू हो जाएगी.

बीएचयू
बीएचयू

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अधिसूचना जारी किया गया. कोविड-19 केयर मॉनिटरिंग समिति की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. सभी विभागों की ओपीडी 30 मार्च 2021 से शताब्दी सुपर स्पेशली ब्लॉक के स्थान पर वापस सर सुंदरलाल चिकित्सालय की ओपीडी में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय द्वारा यह भी सूचित किया गया कि सर सुंदरलाल चिकित्सालय के कमरा नंबर 103 स्थित सैंपल कनेक्शन को भी 28 मार्च 2021 से वापस शताब्दी सुपर सिटी ब्लॉक के भूतल फ्लोर पर स्थानांतरित कर दिया गया.

दूसरी बार हुआ स्थान स्थानांतरित

शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी सेंटर से दूसरी बार ओपीडी को फिर पुरानी बिल्डिंग एवं सर सुंदरलाल चिकित्सालय में स्थानांतरित किया गया है. पिछले वर्ष जैसे ही सारी ओपीडी को वहां पर शिफ्ट किया गया, तुरंत कोविड-19 के कारण पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया. कोविड-19 कम होने पर दोबारा सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में ओपीडी को शिफ्ट किया गया था, लेकिन फिर मीटिंग करके पुरानी बिल्डिंग में किया गया.

मरीजों को होगी समस्या

सामान्य दिनों में काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ओपीडी में लगभग 7000 लोग डॉक्टर की सलाह लेने के लिए आते हैं. पूरा पूर्वांचल, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और नेपाल तक के मरीज आते हैं. ऐसे में मरीजों की सुविधा के लिए सुपर स्पेशियलिटी सेंटर बनाया गया. जाहर डिपार्टमेंट अलग-अलग फ्लोर पर है. उसके साथ ही एक बार फिर पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाने की वजह से मरीजों को अब फिर इधर-उधर भटकना पड़ेगा. 3 महीने के अंदर दो बार ओपीडी बदला गया. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल के अधीक्षक द्वारा जनसंपर्क कार्यालय ने ईमेल के माध्यम से ये जानकारी दिया गया.

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अधिसूचना जारी किया गया. कोविड-19 केयर मॉनिटरिंग समिति की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. सभी विभागों की ओपीडी 30 मार्च 2021 से शताब्दी सुपर स्पेशली ब्लॉक के स्थान पर वापस सर सुंदरलाल चिकित्सालय की ओपीडी में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय द्वारा यह भी सूचित किया गया कि सर सुंदरलाल चिकित्सालय के कमरा नंबर 103 स्थित सैंपल कनेक्शन को भी 28 मार्च 2021 से वापस शताब्दी सुपर सिटी ब्लॉक के भूतल फ्लोर पर स्थानांतरित कर दिया गया.

दूसरी बार हुआ स्थान स्थानांतरित

शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी सेंटर से दूसरी बार ओपीडी को फिर पुरानी बिल्डिंग एवं सर सुंदरलाल चिकित्सालय में स्थानांतरित किया गया है. पिछले वर्ष जैसे ही सारी ओपीडी को वहां पर शिफ्ट किया गया, तुरंत कोविड-19 के कारण पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया. कोविड-19 कम होने पर दोबारा सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में ओपीडी को शिफ्ट किया गया था, लेकिन फिर मीटिंग करके पुरानी बिल्डिंग में किया गया.

मरीजों को होगी समस्या

सामान्य दिनों में काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ओपीडी में लगभग 7000 लोग डॉक्टर की सलाह लेने के लिए आते हैं. पूरा पूर्वांचल, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और नेपाल तक के मरीज आते हैं. ऐसे में मरीजों की सुविधा के लिए सुपर स्पेशियलिटी सेंटर बनाया गया. जाहर डिपार्टमेंट अलग-अलग फ्लोर पर है. उसके साथ ही एक बार फिर पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाने की वजह से मरीजों को अब फिर इधर-उधर भटकना पड़ेगा. 3 महीने के अंदर दो बार ओपीडी बदला गया. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल के अधीक्षक द्वारा जनसंपर्क कार्यालय ने ईमेल के माध्यम से ये जानकारी दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.