ETV Bharat / state

Protest in BHU : कैंपस में कुलपति आवास के बाहर फिर धरने पर बैठे दिव्यांग छात्र, 9 दिन पहले छात्रा से हुई थी छेड़खानी - बीएचयू में छेड़खानी

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दिव्यांग छात्रा से छेड़खानी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में समय देने के बावजूद कुलपति के न मिलने पर छात्र-छात्राओं का गुस्सा फिर से भड़क गया.

बीएचयू में छात्रा से छेड़खानी की घटना के बाद विराेध जताते छात्र.
बीएचयू में छात्रा से छेड़खानी की घटना के बाद विराेध जताते छात्र.
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 11:35 AM IST

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 25 जनवरी काे बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने दिव्यांग छात्रा के साथ छेड़खानी की गई थी. आराेपी काे पुलिस के हवाले कर दिया गया था. इसके बाद आराेपी काे जमानत दे दी गई. छात्राओें की सुरक्षा और आराेपी पर सख्त कार्रवाई की मांग काे लेकर छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर 5 दिनों तक लगातार प्रदर्शन किया. प्रॉक्टर के समझाने पर छात्रों ने 30 तारीख को प्रदर्शन समाप्त कर दिया था. 2 फरवरी काे कुलपति ने छात्राें काे मिलने का समय दिया था. उनके न मिलने पर छात्र फिर से धरने पर बैठ गए.

बीएचयू के पूर्व छात्र और लाफ्टर कलाकार दिव्यांग अभय शर्मा भी धरने में शामिल हुए. उन्होंने दिव्यांग छात्र-छात्राओं के साथ विश्वविद्यालय में हो रहे अन्याय का विरोध किया. कहा कि वे इस आंदोलन में छात्र-छात्राओं के साथ रहेंगे.

अभय शर्मा ने बताया कि 25 जनवरी काे बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने दिव्यांग छात्रा के साथ छेड़खानी की गई थी. पुलिस ने विश्वनाथपुरी कालाेनी निवासी असीम कुमार राय पर मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने आराेपी पर कमजाेर धाराएं लगाईं. इसकी वजह से आराेपी काे जमानत मिल गई. पुलिस ने मामले की अभी तक सही तरीके से विवेचना भी नहीं की है. इसके विराेध में विश्वविद्यालय के छात्र और छात्राएं प्रदर्शन कर रहे हैं.

पूर्व छात्र ने बताया कि मिलने का समय देने के बावजूद कुलपति ने मुलाकात नहीं की. बताया जा रहा है कि वह बाहर जा रहे हैं. दिव्यांग छात्र-छात्रओं की 2 मांग है. पहला दृष्टिबाधित छात्रों के लिए कैंपस का माहौल अच्छा किया जाए. दूसरा छात्रओं की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाए. आए दिन छेड़खानी की घटनाएं हाे रहीं हैं.

यह भी पढ़ें : : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन, दिव्यांग छात्र भी धरने पर बैठे

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 25 जनवरी काे बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने दिव्यांग छात्रा के साथ छेड़खानी की गई थी. आराेपी काे पुलिस के हवाले कर दिया गया था. इसके बाद आराेपी काे जमानत दे दी गई. छात्राओें की सुरक्षा और आराेपी पर सख्त कार्रवाई की मांग काे लेकर छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर 5 दिनों तक लगातार प्रदर्शन किया. प्रॉक्टर के समझाने पर छात्रों ने 30 तारीख को प्रदर्शन समाप्त कर दिया था. 2 फरवरी काे कुलपति ने छात्राें काे मिलने का समय दिया था. उनके न मिलने पर छात्र फिर से धरने पर बैठ गए.

बीएचयू के पूर्व छात्र और लाफ्टर कलाकार दिव्यांग अभय शर्मा भी धरने में शामिल हुए. उन्होंने दिव्यांग छात्र-छात्राओं के साथ विश्वविद्यालय में हो रहे अन्याय का विरोध किया. कहा कि वे इस आंदोलन में छात्र-छात्राओं के साथ रहेंगे.

अभय शर्मा ने बताया कि 25 जनवरी काे बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने दिव्यांग छात्रा के साथ छेड़खानी की गई थी. पुलिस ने विश्वनाथपुरी कालाेनी निवासी असीम कुमार राय पर मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने आराेपी पर कमजाेर धाराएं लगाईं. इसकी वजह से आराेपी काे जमानत मिल गई. पुलिस ने मामले की अभी तक सही तरीके से विवेचना भी नहीं की है. इसके विराेध में विश्वविद्यालय के छात्र और छात्राएं प्रदर्शन कर रहे हैं.

पूर्व छात्र ने बताया कि मिलने का समय देने के बावजूद कुलपति ने मुलाकात नहीं की. बताया जा रहा है कि वह बाहर जा रहे हैं. दिव्यांग छात्र-छात्रओं की 2 मांग है. पहला दृष्टिबाधित छात्रों के लिए कैंपस का माहौल अच्छा किया जाए. दूसरा छात्रओं की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाए. आए दिन छेड़खानी की घटनाएं हाे रहीं हैं.

यह भी पढ़ें : : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन, दिव्यांग छात्र भी धरने पर बैठे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.