ETV Bharat / state

परीक्षा पर चर्चा के लिए छात्रों की अनोखी तैयारी, मास्क पर बनाईं पेंटिंग

परीक्षा से पहले तनाव को दूर रखने और इसे एक अवसर के रूप में लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत की थी. बीएचयू केंद्रीय विद्यालय के छात्र इसी को ध्यान में रखकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं.

etv bharat
बीएचयू के छात्रों ने मास्क पर बनाई पेंटिंग
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 11:30 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को परीक्षा के तनाव से बचाने के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री के इसी संदेश को आगे बढ़ाने का काम बीएचयू केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया. कोरोना काल के दौरान मास्क पहनने की अनिवार्यता को इन बच्चों ने अपने प्रयास से रोचक बना दिया है. मास्क पर आकर्षक पेंटिंग कर ये बच्चे परीक्षा को त्योहार की तरह मनाने का संदेश देते नजर आए.

बीएचयू के छात्रों ने मास्क पर बनाई पेंटिंग

मास्क पर बनाई पेंटिंग
बीएचयू केंद्रीय विद्यालय के 6 छात्र और छात्राओं ने मास्क पर विभिन्न प्रकार की पेंटिंग बनाई हैं. इसमें एक तरफ स्वच्छता का संदेश दिया गया है तो दूसरी तरफ बनारस की संस्कृति और सभ्यता भी परिलक्षित हो रही है. इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मास्क पर की गई पेंटिंग से संदेश देने का प्रयास किया गया है. छात्रों ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौर में मास्क ही हमारी रक्षा कर रहा है. मास्क पर छात्रों ने भ्रष्टाचार, बेटियों पर अत्याचार, महिला उत्पीड़न, स्वच्छ गंगा, काशी स्वच्छता, जल संरक्षण, बनारस के घाट, गलियां, मंदिर, मधुबनी पेंटिंग, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साक्षरता, बेरोजगारी आदि तमाम मुद्दों को दर्शाया है.

ETV BHARAT
छात्रों ने की अनोखी तैयारी
छात्रा वैष्णवी मिश्रा ने बताया यह मास्क हम लोगों ने प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से प्रेरित होकर बनाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बोलते हैं कि परीक्षा को त्योहार की तरह सेलिब्रेट करो, इससे डरने की जरूरत नहीं है. उनकी इस बातों को हम लोग मास्क पर दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि पीएम मोदी परीक्षा पर चर्चा करें तो वह हमसे भी बात करें.किसी भी प्रकार का तनाव न लें छात्रा खुशबू यादव ने बताया कि हम अपने मास्क के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि परीक्षा में हमें किसी भी प्रकार का तनाव नहीं लेना चाहिए. उसको एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए. हमने मास्क में यह दर्शाया है कि योगा करने और नियमित दिनचर्या रखने से हमारा मन शांत रहेगा. मन शांत रहेगा तो पढ़ाई में भी अच्छे से मन लगेगा. हम परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होंगे.1500 बच्चों ने कराया रजिस्ट्रेशनबीएचयू केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिवाकर सिंह ने बताया कि इस बार 2021 परीक्षा पर ऑनलाइन चर्चा हो रही है. परीक्षा पर चर्चा पीएम नरेंद्र मोदी का बहुत ही खूबसूरत प्रोग्राम है. बच्चों को संतुष्टि मिलती है और उनको परफॉर्मेंस बेहतर करने में सहयोग मिलता है. इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है. इसके लिए लिए हमारे यहां 1500 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कार्यक्रम को प्रमोट करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्र प्रधानमंत्री को सुनें. परीक्षा में अधिक मेहनत के लिए छात्रों ने मास्क पर पेंटिंग की है.शिक्षक कौशलेश कुमार ने बताया कि इस बार परीक्षा पर चर्चा की चौथी कड़ी होगी. इस कार्यक्रम की तारीख कब आएगी, इसका छात्रों और अध्यापकों को इंतजार है. इस बार हमारे स्कूल से ज्यादा बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. कक्षा नवमी से लेकर बारहवीं तक के बच्चे पार्टिसिपेट करेंगे. इसमें 1500 से अधिक बच्चों ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है. स्पेशल 6 बच्चों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को परीक्षा के तनाव से बचाने के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री के इसी संदेश को आगे बढ़ाने का काम बीएचयू केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया. कोरोना काल के दौरान मास्क पहनने की अनिवार्यता को इन बच्चों ने अपने प्रयास से रोचक बना दिया है. मास्क पर आकर्षक पेंटिंग कर ये बच्चे परीक्षा को त्योहार की तरह मनाने का संदेश देते नजर आए.

बीएचयू के छात्रों ने मास्क पर बनाई पेंटिंग

मास्क पर बनाई पेंटिंग
बीएचयू केंद्रीय विद्यालय के 6 छात्र और छात्राओं ने मास्क पर विभिन्न प्रकार की पेंटिंग बनाई हैं. इसमें एक तरफ स्वच्छता का संदेश दिया गया है तो दूसरी तरफ बनारस की संस्कृति और सभ्यता भी परिलक्षित हो रही है. इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मास्क पर की गई पेंटिंग से संदेश देने का प्रयास किया गया है. छात्रों ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौर में मास्क ही हमारी रक्षा कर रहा है. मास्क पर छात्रों ने भ्रष्टाचार, बेटियों पर अत्याचार, महिला उत्पीड़न, स्वच्छ गंगा, काशी स्वच्छता, जल संरक्षण, बनारस के घाट, गलियां, मंदिर, मधुबनी पेंटिंग, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साक्षरता, बेरोजगारी आदि तमाम मुद्दों को दर्शाया है.

ETV BHARAT
छात्रों ने की अनोखी तैयारी
छात्रा वैष्णवी मिश्रा ने बताया यह मास्क हम लोगों ने प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से प्रेरित होकर बनाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बोलते हैं कि परीक्षा को त्योहार की तरह सेलिब्रेट करो, इससे डरने की जरूरत नहीं है. उनकी इस बातों को हम लोग मास्क पर दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि पीएम मोदी परीक्षा पर चर्चा करें तो वह हमसे भी बात करें.किसी भी प्रकार का तनाव न लें छात्रा खुशबू यादव ने बताया कि हम अपने मास्क के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि परीक्षा में हमें किसी भी प्रकार का तनाव नहीं लेना चाहिए. उसको एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए. हमने मास्क में यह दर्शाया है कि योगा करने और नियमित दिनचर्या रखने से हमारा मन शांत रहेगा. मन शांत रहेगा तो पढ़ाई में भी अच्छे से मन लगेगा. हम परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होंगे.1500 बच्चों ने कराया रजिस्ट्रेशनबीएचयू केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिवाकर सिंह ने बताया कि इस बार 2021 परीक्षा पर ऑनलाइन चर्चा हो रही है. परीक्षा पर चर्चा पीएम नरेंद्र मोदी का बहुत ही खूबसूरत प्रोग्राम है. बच्चों को संतुष्टि मिलती है और उनको परफॉर्मेंस बेहतर करने में सहयोग मिलता है. इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है. इसके लिए लिए हमारे यहां 1500 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कार्यक्रम को प्रमोट करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्र प्रधानमंत्री को सुनें. परीक्षा में अधिक मेहनत के लिए छात्रों ने मास्क पर पेंटिंग की है.शिक्षक कौशलेश कुमार ने बताया कि इस बार परीक्षा पर चर्चा की चौथी कड़ी होगी. इस कार्यक्रम की तारीख कब आएगी, इसका छात्रों और अध्यापकों को इंतजार है. इस बार हमारे स्कूल से ज्यादा बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. कक्षा नवमी से लेकर बारहवीं तक के बच्चे पार्टिसिपेट करेंगे. इसमें 1500 से अधिक बच्चों ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है. स्पेशल 6 बच्चों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.