वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से हास्टल खाली करने की नोटिस जारी होने के बाद मंगलवार को छात्राओं ने अधिष्ठाता कार्यालय पर कोविड-19 का पालन करते हुए प्रदर्शन किया. छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने नारे लगाए कि की हॉस्टल खोलना होगा. त्रिवेणी संकुल की शकुंतला हॉस्टल की छात्राओं की प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रक्रिया बोर्ड के सदस्य छात्र अधिष्ठाता कार्यालय पहुंच गए. छात्राओं ने मांग की कि स्वयं छात्र अधिष्ठाता आकर मिले और हमारी समस्या जाने.
हॉस्टल न खाली कराने की मांग की
छात्रा शांभवी शुक्ला ने बताया सोमवार देर रात त्रिवेणी संकुल छात्रावास में बीएचयू प्रशासन द्वारा एक नोटिस आई कि यहां रह रही छात्राओं को यह सुझाव दिया जाता है कि वह हॉस्टल खाली कर दें. इसके बाद वहां मौजूद अधिकारी ने हम सबको कहा कि आप जल्द से जल्द नोड्यूज कराकर हॉस्टल को खाली कर दो. छात्रा ने कहा कि ग्रेजुएशन सेकंड ईयर और पीएचडी के छात्रों के लिए यह समय बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे में अगर हमसे हॉस्टल खाली कराया जाएगा तो हम कहां जाएंगे. इस संबंध में आज हम लोगों ने छात्र अधिष्ठाता कार्यालय पर प्रदर्शन किया और छात्र अधिष्ठाता को लिखित में शिकायत दी कि हम हॉस्टल नहीं खाली करेंगे.
यह भी पढ़ें-कोविड 19 का असर, बीएचयू में ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं