ETV Bharat / state

बीएचयू के पूर्व छात्र ने साझा की पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ मुलाकात की यादें - बीएचयू

बीएचयू के पूर्व छात्र सुधांशु सिंह ने 20 फरवरी 2020 को पूर्व राष्ट्रपति के साथ हुई मुलाकात की यादों को ईटीवी भारत के साथ साझा किया. प्रणब दा के साथ बिताए हुए लम्हों को याद करके सुधांशु सिंह भावुक हो गए.

बीएचयू का पूर्व छात्र सुधांशु सिंह
बीएचयू का पूर्व छात्र सुधांशु सिंह
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 7:07 AM IST

वाराणसी: बीएचयू के पूर्व छात्र सुधांशु सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी यादों को साझा किया. भारत रत्न से सम्मानित प्रणब मुखर्जी के साथ बिताए पलों को ईटीवी भारत के साथ साझा करते हुए सुधांशु सिंह भावुक भी हो गए.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ मुलाकात के बारे में बताता बीएचयू का पूर्व छात्र सुधांशु सिंह.

बीएचयू के पूर्व छात्र सुधांशु सिंह ने बताया, "मैं 20 फरवरी 2020 को दिल्ली उनके आवास पर गया था. लगभग 10 मिनट तक उनके साथ चर्चा हुई. वह पल मेरे लिए बहुत ही यादगार रहा. अभी तक मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि वह हम सबके बीच नहीं हैं. लगता है कि जैसे अभी कल ही उनसे मुलाकात हुई थी."

नशा मुक्ति पर हुई थी चर्चा
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में सुधांशु ने बताया, "प्रणब दा ने बहुत ही सरलता से हमारा परिचय लिया. उसके बाद हमने उनसे नशा मुक्त भारत और वस्त्र केंद्र बनाए जाने पर चर्चा की. उन्होंने हमारी बातों को बहुत ही ध्यान से सुना. जैसे लग ही नहीं रहा था कि मैं देश के पूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात कर रहा हूं."

कार्यों की सराहना
सुधांशु सिंह ने कहा, "मुलाकात के उस पल को मैं आपसे बात करते हुए भी बहुत भावुक हो रहा हूं. मैंने उनसे बताया कि मैं गंगा पर कार्य करना चाहता हूं. इस पर प्रणब दा ने कहा कि इतनी छोटी सी उम्र में इतना कार्य करना बहुत ही अच्छी बात है. आप जैसे युवाओं को आगे आना चाहिए. ऐसे ही काम करते रहिए, मेरी जहां जरूरत हो हमें कहिएगा."

वाराणसी: बीएचयू के पूर्व छात्र सुधांशु सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी यादों को साझा किया. भारत रत्न से सम्मानित प्रणब मुखर्जी के साथ बिताए पलों को ईटीवी भारत के साथ साझा करते हुए सुधांशु सिंह भावुक भी हो गए.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ मुलाकात के बारे में बताता बीएचयू का पूर्व छात्र सुधांशु सिंह.

बीएचयू के पूर्व छात्र सुधांशु सिंह ने बताया, "मैं 20 फरवरी 2020 को दिल्ली उनके आवास पर गया था. लगभग 10 मिनट तक उनके साथ चर्चा हुई. वह पल मेरे लिए बहुत ही यादगार रहा. अभी तक मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि वह हम सबके बीच नहीं हैं. लगता है कि जैसे अभी कल ही उनसे मुलाकात हुई थी."

नशा मुक्ति पर हुई थी चर्चा
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में सुधांशु ने बताया, "प्रणब दा ने बहुत ही सरलता से हमारा परिचय लिया. उसके बाद हमने उनसे नशा मुक्त भारत और वस्त्र केंद्र बनाए जाने पर चर्चा की. उन्होंने हमारी बातों को बहुत ही ध्यान से सुना. जैसे लग ही नहीं रहा था कि मैं देश के पूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात कर रहा हूं."

कार्यों की सराहना
सुधांशु सिंह ने कहा, "मुलाकात के उस पल को मैं आपसे बात करते हुए भी बहुत भावुक हो रहा हूं. मैंने उनसे बताया कि मैं गंगा पर कार्य करना चाहता हूं. इस पर प्रणब दा ने कहा कि इतनी छोटी सी उम्र में इतना कार्य करना बहुत ही अच्छी बात है. आप जैसे युवाओं को आगे आना चाहिए. ऐसे ही काम करते रहिए, मेरी जहां जरूरत हो हमें कहिएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.