वाराणसी: बसंत पंचमी पर गुरुवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया. विश्वविद्यालय की स्थापना भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय ने 1916 में बसंत पंचमी के दिन की थी. इस अवसर पर बीएएचयू के विभिन्न संकायों और विभागों ने 29 झांकियां निकाली. वहीं छात्रों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया.
स्थापना दिवस पर पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार और मालवीय जी की मूर्ति को फूलों और मालाओं से सजाया गया. स्थापना स्थल पर पूजन पाठ के साथ स्थापना दिवस का शुभारंभ हुआ. वहीं सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल कमछा की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जिसमे दृश्य कला संकाय, संगीत कला मंच संकाय, महिला महाविद्यालय, संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय, प्रमुख रहे.
बीएचयू की छात्रा अनामिका ने बताया कि हम लोग काशी हिंदू विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मना रहे हैं. यहां प्रत्येक संकाय और विभागों से अलग-अलग झांकियां निकलती हैं, जिसमें हमने जो कार्य किए हैं, उसे प्रदर्शित करते हैं.
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने 4 फरवरी 1916 को बसंत पंचमी के दिन काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की थी. इसलिए बसंत पंचमी के दिन हम स्थापना दिवस के रूप में मनाते हैं, जिसमें विभिन्न संस्थान झांकियां निकालते हैं और अपने वर्ष भर की उपलब्धियों को हम झांकियों के माध्यम से प्रदर्शित करते हैं. इस बार बीएचयू पूरे देश को एक भारत श्रेष्ठ भारत संदेश दे रहा है.
प्रो. विनय कुमार पांडेय, विभागाध्यक्ष, ज्योतिष विभाग