वाराणसी: भोजपुरी फिल्म स्टार रानी चटर्जी ने हिंदी फिल्म डायरेक्टर साजिद खान (Hindi film director Sajid Khan) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि 2013 में साजिद खान की टीम ने उनसे संपर्क किया था. जिसके बाद साजिद ने रानी चटर्जी को मिलने के लिए अपने बंगले पर बुलाया था. वहां, साजिद ने रानी से अश्लील सवाल पूछे.
रानी चटर्जी (Bhojpuri film star rani chatterjee) ने बताया कि बंगले पर साजिद खान ने उन्हें आइटम्स सॉन्ग का भी ऑफर किया था. बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री के बाद कोई न कोई बवाल सामने आ रहा है. इसी के चलते भोजपुरी फिल्म स्टार रानी चटर्जी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. फैंस ने भी गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि मीटू के आरोपी को बिग बॉस में एंट्री क्यों मिली. रानी चटर्जी ने अपने इंटरव्यू में साजिद खान पर सेक्शुअल हैरेसमेंट और अश्लील हरकतें करने का भी (Sajid Khan accused of asking obscene questions) आरोप लगाया है. रानी चटर्जी से पहले कई और महिलाओं ने भी साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पढ़ें- प्रेमी बना हैवान, महिला के बेटे की हत्या के बाद उसका भी रेता गला, जिंदा जलाने की कोशिश
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee allegation on Sajid Khan) ने बताया कि बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर साजिद खान हैं. इसलिए उन्होंने उनकी बात मान ली और उनसे मिलने उनके जुहू स्थित घर चली गई थी. तभी साजिद ने उन्हें 'धोखा-धोखा' आइटम्स सॉन्ग में कास्ट करने के लिए कहा था और उस सॉन्ग में शॉर्ट लहंगा पहनने की बात भी कही थी. उसके बाद साजिद ने उनसे ब्रेस्ट का साइज पूछा था.
बतादें, रानी चटर्जी कोई पहली एक्ट्रेस नहीं हैं. इससे पहले भी साजिद पर शर्लिन चोपड़ा ने आरोप लगया था. इस तरह से साजिद के व्यवहार को देखते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने उनकी फिल्मों पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगाया था. लेकिन, प्रतिबंधन समाप्त होने के बाद साजिद खान एक बार फिर नई फिल्म के साथ वापसी के लिए तैयार हैं.
पढ़ें- मैनपुरी में जहरीली चाय पीने से 2 बच्चों समेत तीन की मौत