वाराणसी : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर गाड़ियों के काफिले को छोड़कर पैदल ही रोड शो कर रहे हैं. लगभग 7 किलोमीटर लंबे इस रोड शो को पैदल करने की वजह से समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इन सब के बीच रोड शो शुरू होने के कुछ देर बाद ही चंद्रशोखप ने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए पीएम को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि चौकीदार को होशियार कर दो.
चंद्रशेखर ने कहा कि मैं वाराणसी से चुनाव लड़ूंगा और जीत लूंगा, क्योंकि मई में मैं किसी हाल में कोई भी चीज हारता नहीं हूं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि चौकीदार को कर दो खबरदार, अब आ गया है बनारस में सरदार. चंद्रशेखर के इस संदेश के बाद यह तो साफ हो गया है कि वह लोकसभा चुनाव में वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी को टक्कर देने जा रहे हैं. फिलहाल अब विपक्ष के दूसरे बड़े चेहरों का जनता को इंतजार है.
चंद्रशेखर के रोड शो में उस तरह की भीड़ तो नहीं जुट पाई है, जिस तरह से भीम आर्मी ने जुटाने की बात कही थी. वहीं भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चंद्रशेखर को जिस गाड़ी से रोड शो में शामिल होना था, वह उस पर चढ़े ही नहीं. बल्कि वह पैदल ही रोड शो में चल रहे हैं और धीरे-धीरे रोड शो आगे बढ़ रहा है.