वाराणसी: काशी की विश्व प्रसिद्ध नाटी इमली के भरत मिलाप का आयोजन बुधवार को संपन्न हुआ. इस अद्भुत क्षण को देखने के लिए लाखों श्रद्धालु भी पहुंचे. चारों भाइयों का मिलन देख पूरी जनता भगवान राम और बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाने लगी. लीला के लिए क्या छत, गली, सड़क हर ओर भक्त अलौकिक छठा को नयनों में बसाने के लिए आतुर दिखे. लीला के अवसर पर राज परिवार के अनंत नारायण सिंह भी मौजूद रहे.
नाटी इमली का ऐतिहासिक भरत मिलाप
वैसे तो राम लीला देशभर में होती है, लेकिन काशी में चित्रकूट रामलीला समिति की तरफ से कराई जाने वाली रामलीला में अंतिम लीला जिसे भरत मिलाप कहा जाता है. वह बड़े ही भव्य तरीके से संपन्न होता है. क्योंकि इस लीला को बनारस के लक्खा मेले यानी लाखों की भीड़ की मौजूदगी में संपन्न होने वाले मेले के रूप में जाना जाता है. नाटी इमली का ऐतिहासिक भरत मिलाप जहां पर इस आयोजन को किया जाता है. वहां घरों की छतों से लेकर गलियों चौराहों तक सिर्फ भीड़ ही भीड़ नजर आती है.
तुलसीदास के मित्र मेघा भगत ने इस भरत मिलाप की थी शुरुआत
मान्यता है कि तुलसीदास के मित्र मेघा भगत ने इस भरत मिलाप की शुरुआत तुलसीदास के ही प्रेरणा से की और इसी स्थान पर उन्होंने अपना शरीर भी त्यागा. 476 साल पहले शुरू हुए इस भरत मिलाप का आयोजन आज भी उसी तरह हो रहा है. कहते हैं गोधूलि बेला यानी शाम 4:55 पर जब प्रभु राम, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न, आपस में गले मिलते हैं. उस वक्त स्वयं श्री रामचंद्र अपने चारों भाइयों के साथ इस स्थान पर मौजूद रहते हैं. सूर्य के अस्त होने और चंद्रमा के उदय होने का यह वक्त भगवान की मौजूदगी का एहसास कराता है. लोग हर-हर महादेव और जय श्रीराम के जयघोष के साथ प्रभु राम का दर्शन कर अपने आप को धन्य मानते हैं.
इस आयोजन में आज भी परंपराओं का होता है निर्वहन
इस पूरे आयोजन में आज भी परंपराओं का निर्वहन बखूबी हो रहा है. एक तरफ जहां इस भारी-भरकम रथ को उठाने का काम सिर्फ यादव समाज के लोग करते हैं. वही सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए राजा बनारस भी इस आयोजन में हाथी पर सवार होकर पहुंचते हैं. कुंवर अनंत नारायण सिंह आज भी हाथी पर सवार होकर इस आयोजन में शिरकत करने पहुंचे. अपने राजा का स्वागत लोगों ने हर-हर महादेव के जयघोष के साथ किया. साथ ही में प्रभु श्री राम, भरत, शत्रुघ्न और लक्ष्मण का मिलाप होने के बाद उनका दर्शन कर खुद को भाग्यशाली माना.