वाराणसी: बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर जिले के बार काउंसिल के अधिवक्ताओं का रोष बढ़ गया है. इसी कड़ी में अधिवक्ताओं ने प्रदेश व्यापी बंद करने का ऐलान किया. अधिवक्ताओं ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
बार काउंसिल के अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी-
- 12 जून को यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष दरवेश कुमारी की आगरा में हत्या हुई थी.
- प्रयागराज में वकील की हत्या हो जाने से प्रदेश के अधिवक्ताओं में आक्रोश है.
- यूपी बार काउंसिल के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में जमकर नारेबाजी की.
- अधिवक्ताओं की मांग है कि अधिवक्ताओं को सुरक्षा दी जानी चाहिए.
- अधिवक्ताओं ने पेंशन न मिलने की बात पर भी नाराजगी दिखाई है.