वाराणसी: लॉक डाउन का आदेश आने के बाद जो जहां था वहीं ठहर गया. ऐसे में देश विदेश से भारत आए लोग भी जहां थे वहीं पर रुके हुए हैं. ऐसी ही स्थिति वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली विमानन कंपनी, थाई स्माइल एयरवेज के स्थानीय स्टेशन मैनेजर अंकुर सिंह की है.
गोरखपुर है पैतृक स्थान
अंकुर सिंह ने बताया कि उनका पैतृक आवास तो गोरखपुर जनपद में है, लेकिन पूरा परिवार बैंकाक में ही रहता है. जिसके चलते गोरखपुर में अंकुर सिंह का आना जाना कम रहता और वाराणसी से थाई स्माइल एयरवेज की सीजनल विमान सेवा बंद हो जाने के बाद हर साल यह बैंकॉक चले जाते हैं. समर सीजन आने के चलते इस साल विमानन कंपनी ने 28 मार्च को अपनी विमान सेवा बंद करने की घोषणा की थी, लेकिन उसके पहले ही देश में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन कर दिया गया.
लॉकडाउन के कारण विमान सेवा पहले ही बंद हो गई. अंकुर सिंह ने बताया कि विमान सेवा बंद हो जाने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) का आदेश आया, जिसमें सभी अंतरराष्ट्रीय विमानों के भारत में आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई. जिससे वे बैंकॉक नहीं जा सके.
विडियों काॅल पर करते हैं बातचीत
अंकुर सिंह वर्तमान समय में बाबतपुर एयरपोर्ट के समीप किराए पर कमरा लेकर रहते हैं. उन्होंने कहा कि बैंकाक ना जाने के चलते वे परिवार को काफी याद करते हैं. परिवार के लोगों से वीडियो कॉल और वाॅइस कॉल करके बातचीत करते रहते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि टिफिन सप्लाई भी बंद है. जिससे उनको खाने की समस्या हो रही है, हालांकि मकान मालिक की ओर से उनको खाद्य सामग्री उपलब्ध करा दी जाती है.
लॉकडाउन के चलते वाराणसी में ही फंस गए बैंकॉक विमानन कंपनी के स्टेशन मैनेजर - varanasi lockdown
पूरे देश में लॉकडाउन के चलते विमान सेवाएं बंद हो गई है. इसके चलते वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली विमानन कंपनी, थाई स्माइल एयरवेज के स्थानीय स्टेशन मैनेजर अंकुर सिंह भी वाराणसी में ही रह गए हैं. लॉकडाउन के कारण अपने घर नहीं जा सके.
वाराणसी: लॉक डाउन का आदेश आने के बाद जो जहां था वहीं ठहर गया. ऐसे में देश विदेश से भारत आए लोग भी जहां थे वहीं पर रुके हुए हैं. ऐसी ही स्थिति वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली विमानन कंपनी, थाई स्माइल एयरवेज के स्थानीय स्टेशन मैनेजर अंकुर सिंह की है.
गोरखपुर है पैतृक स्थान
अंकुर सिंह ने बताया कि उनका पैतृक आवास तो गोरखपुर जनपद में है, लेकिन पूरा परिवार बैंकाक में ही रहता है. जिसके चलते गोरखपुर में अंकुर सिंह का आना जाना कम रहता और वाराणसी से थाई स्माइल एयरवेज की सीजनल विमान सेवा बंद हो जाने के बाद हर साल यह बैंकॉक चले जाते हैं. समर सीजन आने के चलते इस साल विमानन कंपनी ने 28 मार्च को अपनी विमान सेवा बंद करने की घोषणा की थी, लेकिन उसके पहले ही देश में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन कर दिया गया.
लॉकडाउन के कारण विमान सेवा पहले ही बंद हो गई. अंकुर सिंह ने बताया कि विमान सेवा बंद हो जाने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) का आदेश आया, जिसमें सभी अंतरराष्ट्रीय विमानों के भारत में आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई. जिससे वे बैंकॉक नहीं जा सके.
विडियों काॅल पर करते हैं बातचीत
अंकुर सिंह वर्तमान समय में बाबतपुर एयरपोर्ट के समीप किराए पर कमरा लेकर रहते हैं. उन्होंने कहा कि बैंकाक ना जाने के चलते वे परिवार को काफी याद करते हैं. परिवार के लोगों से वीडियो कॉल और वाॅइस कॉल करके बातचीत करते रहते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि टिफिन सप्लाई भी बंद है. जिससे उनको खाने की समस्या हो रही है, हालांकि मकान मालिक की ओर से उनको खाद्य सामग्री उपलब्ध करा दी जाती है.