वाराणसी: कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन का असर, देश की बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रियों और कंपनियों पर देखने को मिल रहा है. ऐसे में इस लॉकडाउन की मार से बनारसी साड़ी बनाने वाले बुनकर भी अछूते नहीं हैं.
लॉकडाउन ने बनारसी साड़ियों का कारोबार मानों ठप कर दिया है. ऐसे ही बुनकरों के बीच ईटीवी की टीम जा पहुंची जिनसे इन बुनकरों ने अपना दर्द बयां किया.
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण लोगों ने ऑर्डर देना भी बंद कर दिया है. जिससे उनकी ठप हो गयी है. ऐसी स्थिति में वह उधार लेकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं. उन्होंने आगे बताया कि आमदनी इतनी कम है कि गुजारा करना भी मुश्किल हो रहा है.
वहीं साड़ियों का व्यापार करने वाले व्यापारी का कहना है कि उनकी पिछली सारी पेमेंट रुकी हुई थी. ऐसे में कोरोना के कराण हुए लॉकडाउन ने आने वाली पेमेंट को भी रोक दिया. पहले तो ग्राहकों ने आर्डर दिया था और हमने बुनकरों को ऑर्डर देकर साड़ियां भी पूरी करा दी. साड़ियां लगभग आधी पूरी भी हो चुकी हैं. ऐसे में अब हम पर दोहरी मार पड़ रही है. पिछला पेमेंट नहीं आया और नए जितने भी ऑर्डर थे अब ग्राहक उसे कैंसिल कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-जानें, जहरीली गैस के संपर्क में आने से होने वाली बीमारी और निदान