ETV Bharat / state

वाराणसी: पीएम मोदी की अपील के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांटे गमछे

author img

By

Published : Apr 10, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 5:42 PM IST

पीएम मोदी के गमछा इस्तेमाल करने की अपील के बाद वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. वो लोगों को कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए गमछा बांटते दिखे.

banarasi gamcha will protect from corona
banarasi gamcha will protect from corona

वाराणसी: कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी के जिला अध्यक्ष समेत कई बड़े नेताओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोरोना को हराने के लिए लोगों के मास्क उपलब्ध नहीं होने पर गमछे का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. जिसके बाद कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और मास्क नहीं मिलने पर लोगों को गमछा उपयोग में लाने के लिए जागरूक करने में जुट गए.

गमछा बांटते बीजेपी कार्यकर्ता.

पीएम मोदी की अपील के बाद कार्यकर्ताओं ने बांटा गमछा-

दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान हर जिले में खासतौर वाराणसी में बड़ी संख्या में भगवा गमछा लोगों के बीच वितरित करने के लिए भेजा गया था. इस गमछे का इस्तेमाल अब बीजेपी कार्यकर्ता कोरोना को मात देने की तैयारी में कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने एक दिन पहले काशी के लोगों का फोन पर हाल-चाल लिया था. इस दौरान उन्होंने मास्क उपलब्ध ना होने पर गमछे का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को इस बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा था. जिसके बाद आज बीजेपी के लोग सड़कों पर उतर आए और हाथों में भगवा गमछा लेकर और उन लोगों के बीच बांटने लगे.


इसे भी पढ़ें- PM मोदी ने जाना काशी का हाल, कहा- मास्‍क नहीं तो गमछा बांधें

ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी की हर अपील की तरह इस अपील का भी लोगों पर गहरा असर होगा. बनारस और यूपी की पहचान कहा जाने वाला गमछा लोगों को इस महामारी से सुरक्षित रखने में सार्थक साबित होगा.

वाराणसी: कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी के जिला अध्यक्ष समेत कई बड़े नेताओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोरोना को हराने के लिए लोगों के मास्क उपलब्ध नहीं होने पर गमछे का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. जिसके बाद कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और मास्क नहीं मिलने पर लोगों को गमछा उपयोग में लाने के लिए जागरूक करने में जुट गए.

गमछा बांटते बीजेपी कार्यकर्ता.

पीएम मोदी की अपील के बाद कार्यकर्ताओं ने बांटा गमछा-

दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान हर जिले में खासतौर वाराणसी में बड़ी संख्या में भगवा गमछा लोगों के बीच वितरित करने के लिए भेजा गया था. इस गमछे का इस्तेमाल अब बीजेपी कार्यकर्ता कोरोना को मात देने की तैयारी में कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने एक दिन पहले काशी के लोगों का फोन पर हाल-चाल लिया था. इस दौरान उन्होंने मास्क उपलब्ध ना होने पर गमछे का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को इस बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा था. जिसके बाद आज बीजेपी के लोग सड़कों पर उतर आए और हाथों में भगवा गमछा लेकर और उन लोगों के बीच बांटने लगे.


इसे भी पढ़ें- PM मोदी ने जाना काशी का हाल, कहा- मास्‍क नहीं तो गमछा बांधें

ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी की हर अपील की तरह इस अपील का भी लोगों पर गहरा असर होगा. बनारस और यूपी की पहचान कहा जाने वाला गमछा लोगों को इस महामारी से सुरक्षित रखने में सार्थक साबित होगा.

Last Updated : Apr 10, 2020, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.