वाराणसीः कैंट स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन पर 14 फरवरी के बाद से रोक लगा दी गई है. इस ट्रेन को 45 दिनों के लिए वर्कशॉप भेजा जाएगा. जहां ट्रेन के कोचों की ओवरहालिंग की जाएगी. 1 अप्रैल से पुनः इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इसके बाद यात्री इस ट्रेन की सेवा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
रेलवे ने दी जानकारी
सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन के संचालन पर लगी रोक के संबंध में उत्तर रेलवे नई दिल्ली के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन के संचालन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि ट्रेन की ओवरहालिंग और मरम्मत के मद्देनजर 14 फरवरी के बाद से अगले 45 दिनों तक इसकी सेवा को रद्द किया जाएगा. यह ट्रेन 1 अप्रैल से फिर से ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी.
नहीं भेजा गया था ओवरहालिंग के लिए
दीपक कुमार ने बताया कि सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत की शुरुआत के बाद इसे ओवरहालिंग के लिए नहीं भेजा गया था. जानकारी के मुताबिक ट्रेन के 6 लाख किलोमीटर या 18 महीने के संचालन के बाद ओवरहालिंग कराना आवश्यक होता है. मगर अभी तक इस ट्रेन की ओवरहालिंग नहीं की गई है. अब इस ट्रेन को लखनऊ और दिल्ली स्थित वर्कशॉप में भेजा जाएगा.
पीएम ने दिखाई थी हरी झंडी
वंदे भारत ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2019 को हरी झंडी दिखाई थी. जबकि इस ट्रेन का ट्रायल 2 फरवरी 2019 को किया गया था. बता दें कि इससे पहले भी वंदे भारत ट्रेन पर लॉकडाउन के दौरान 173 दिनों के लिए रोक लगाई गई थी. उसके बाद 12 सितंबर 2020 से यह ट्रेन फिर से ट्रैक पर लौटी. अब तक लगातार संचालित हो रही थी.