वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए सरकार द्वारा जल संरक्षण एवं सवर्धन हेतु विविध कार्य यथा वृक्षारोपण और तालाबों का निर्माण एवं जिर्णोद्वार, कूप इत्यादि के माध्यम से वर्षा जल संचयन के समग्र प्रयास किए जा रहे हैं. जिससे जल स्तर एवं पर्यावरण में सुधार किया जा सके.
जल संरक्षण एवं सवर्धन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्राथमिकता बिंदु में सन्निलित है और प्रदेश द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है. जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जल संरक्षण एवं सवर्धन हेतु राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग निर्धारित की जाती है और उच्चतम 3 रैक को मंत्रालय द्वारा प्रति वर्ष पुरस्कृत किया जाता है.
राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020 में मंत्रालय द्वारा सर्वोच्च के स्तर पर जल संरक्षण एवं सवर्धन काम किए जाने फलस्वरूप ग्राम बलुआ, वाराणसी को तृतीय पुरस्कार हेतु नामित किया गया है. उक्त ग्राम में जल संरक्षण एवं सवर्धन हेतु विविध कार्य यथा वृक्षारोपण तथा तालाबों का निर्माण एवं जिर्णोद्वार, कूप इत्यादि के माध्यम से वर्षा जल संचयन के समग्र प्रयास किए गए हैं.
इसे भी पढे़ं- जल संरक्षण के प्रयासों में उत्तर प्रदेश को पहला, राजस्थान को दूसरा स्थान मिला