वाराणसी: वरुणा नदी स्थित शास्त्रीय घाट पर एक धरने का आयोजन किया गया. इस धरने का मुख्य उद्देश्य हाथरस में हुई घटना को लेकर था. बहुजन क्रांति मोर्चा का मानना है कि उत्तर प्रदेश में योगीराज में कानून का राज समाप्त हो गया है. प्रदेश में लूट, हत्या, गैंगरेप कर हत्या करने की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं. प्रदेश में प्रतिदिन कहीं न कहीं हत्या व गैंगरेप की घटना सामने आ रही है.
हाथरस कांड के खिलाफ जताई नाराजगी
बहुजन क्रांति मोर्चा के नेता विजय प्रताप भारती ने कहा कि, हाथरस में आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता की जीभ काट दी और रीढ़ की हड्डी तोड़ दी. पीड़िता की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाती है, प्रशासन ने पीड़िता के परिवार की अनुपस्थिति में रात को 2.30 बजे शव को जला दिया. इसके साथ ही विजय प्रताप भारती ने कहा कि, सीएम योगी के इशारे पर जिलाधिकारी ने पीड़िता के पिता को धमकी देकर बयान बदलवाया, जो बहुत ही शर्मनाक है.
'कई घटनाओं में दलित बने निशाना'
उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के बांसगांव के प्रधान सत्यमेव जयते का हत्यारोपी सूर्यांश दुबे खुलेआम घूम रहा है और क्षेत्र में रंगदारी वसूल रहा है. सत्यमेव जयते के हत्यारों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा दी जाए और अन्य अपराधियों की जिस तरह सम्पत्ति कुर्क की गई है. उसी तरह इन अपराधियों की भी सम्पत्ति कुर्क की जाए.
29 सितम्बर 2020 को बलरामपुर में अनुसूचित जाति की बेटी को अगवाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया. उसके पैर और रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई. अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई थी. तमाम ऐसी घटनाएं हुई हैं. जिनमें लड़कियों के साथ ऐसी दरिंदगी हुई हैं. उन्हें मुआवजे के साथ परिवार को एक अच्छा जीवन देना ही होगा.