वाराणसी: बुधवार शाम वाराणसी से दिल्ली जाने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे एक यात्री को अचानक अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी है. वजह यह थी कि यात्री ने दो दिन पहले कोविड जांच कराई थी, लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं आया था. बाबातपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही फोन पर उसकी रिपोर्ट आ गई. जानकारी होने पर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया.
दो दिन पहले हुई थी कोविड जांच
जानकारी के मुताबिक मंडुआडीह के रहने वाले एक व्यक्ति को बीते दिनों सर्दी जुखाम था. जिसके बाद उसने अपनी कोविड जांच कराई थी. व्यक्ति बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना होने वाला था. शाम के समय वह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा, लेकिन कोविड-19 जांच रिपोर्ट न होने से उसे एयरपोर्ट पर रोका गया. उसी समय यात्री के मोबाइल पर जांच रिपोर्ट आ गई. रिपोर्ट में यात्री के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. जानकारी पर एयरपोर्ट प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया.
14 दिनों तक होम क्वॉरंटाइन
युवक के कोविड पॉजिटिव की स्वास्थ्य विभाग को दी गई. स्वास्थ्य विभाग ने यात्री को घर भेजकर 14 दिनों तक होम क्वॉरंटाइन रहने की सलाह दी है. यात्री के पॉजिटिव आने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने तमाम सुरक्षा बरतनी शुरू कर दी है. एयरपोर्ट को सैनिटाइज कराया गया.