ETV Bharat / state

Varanasi News : बाबा भोलेनाथ को पसंद है बनारसी पान और चाट, रोज चढ़ाया जाता है ठंडाई का भोग - बाबा विश्वनाथ का भोग

देवनगरी मंदार मधुसूदन क्षेत्र में स्थित मंदार पर्वत के शिखर पर अवस्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के बारे में प्रचलित है कि इस मंदिर के शिवलिंग को भगवान भोलेनाथ ने स्वयं स्थापित किया था. तीनों लोकों से न्यारी नगरी में बाबा भोलेनाथ की पूजन की विधियां भी काफी पौराणिक हैं. इसी परंपरा में शामिल है ठंडई का भोग, बनारसी पान और चाट.

म
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 10:51 AM IST

बाबा भोलेनाथ को पसंद है बनारसी पान और चाट.

वाराणसी : धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी को भगवान महादेव की नगरी भी कही जाती है. मान्यता है यहां पर स्वयं बाबा श्री काशी विश्वनाथ विराजते हैं. इसी वजह से यह नगरी तीनों लोकों से न्यारी कही जाती है. बाबा विश्वनाथ से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी है. बनारसिओं के साथ बाबा विश्वनाथ भी ठंडई का शौक रखते हैं. बीती कई पीढ़ियों से बाबा को ठंडई चढ़ाने की परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है. प्रत्येक दिन सप्त ऋषि आरती के दौरान एक निश्चित समय पर बाबा को ठंडई का भोग लगाया जाता है. मौसम के अनुसार मिलने फलों आम, बेल, अमरूद आदि के रस से ठंडाई बनाई जाती है.

बाबा भोलेनाथ को पसंद है बनारसी पान और चाट.
बाबा भोलेनाथ को पसंद है बनारसी पान और चाट.



बनारसी पान और चाट का भी लगता है भोग : भगवान भाव के भूखे होते हैं, यह काशीवासियों का भाव है जो उन्हें ठंडई प्रसाद के रूप में चढ़ाते हैं. इसके साथ ही बाबा को बनारसी पान और बनारसी चाट का भी भोग लगाया जाता है. पिछले कई पीढ़ियों से यह दुकानदार अपने इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं.

बाबा भोलेनाथ को पसंद है बनारसी पान और चाट.

डॉ. कुलपति तिवारी ने बताया कि बाबा विश्वनाथ कैलाश पर निवास करते हैं. वह एकदम शीतलता की जगह है. इसीलिए बाबा को ठंडी चीज बहुत पसंद हैं. श्री काशी विश्वनाथ में जो ठंडाई चढ़ती है वह हाथ से बनी हुई होती है. सीजन के अनुसार ठंडाई बनाकर बाबा को भोग लगाया जाता है. बनारसी ठंडाई में पिस्ता, केसर, बादाम आदि मिलाकर ठंडाई बनाई जाती है. आदिकाल से बाबा विश्वनाथ को ठंडाई भोग लगाई जाती है, मंत्र पढ़कर, लेकिन वह मंत्र गुप्त होता है.

दुकानदार शंकर सरीन ने बताया ठंडाई बाबा विश्वनाथ का प्रसाद है. बाबा को चढ़ाया जाता है उसके बाद आम पब्लिक पीती है. ठंडाई को शुद्ध दूध से बनाया जाता है. दूध गर्म करने के बाद उसको ठंडा करके उसमें विभिन्न प्रकार के मेवे डाले जाते हैं. पिस्ता, केसर आदि मेवे डाले जाते हैं. हमारे पिताजी के समय से बाबा को ठंडाई चढ़ती है. उसके पहले से चढ़ती थी. 70 साल से तो मैं देख रहा हूं. सप्त ऋषि आरती में भांग का भोग लगाया जाता है और ठंडाई भी चढ़ाई जाती है.

यह भी पढ़ें : CSJMU में क्लास छूटने के बाद भी अब नहीं कोई टेंशन, विदेशों के प्रोफेसर से भी छात्र करेंगे संवाद

बाबा भोलेनाथ को पसंद है बनारसी पान और चाट.

वाराणसी : धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी को भगवान महादेव की नगरी भी कही जाती है. मान्यता है यहां पर स्वयं बाबा श्री काशी विश्वनाथ विराजते हैं. इसी वजह से यह नगरी तीनों लोकों से न्यारी कही जाती है. बाबा विश्वनाथ से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी है. बनारसिओं के साथ बाबा विश्वनाथ भी ठंडई का शौक रखते हैं. बीती कई पीढ़ियों से बाबा को ठंडई चढ़ाने की परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है. प्रत्येक दिन सप्त ऋषि आरती के दौरान एक निश्चित समय पर बाबा को ठंडई का भोग लगाया जाता है. मौसम के अनुसार मिलने फलों आम, बेल, अमरूद आदि के रस से ठंडाई बनाई जाती है.

बाबा भोलेनाथ को पसंद है बनारसी पान और चाट.
बाबा भोलेनाथ को पसंद है बनारसी पान और चाट.



बनारसी पान और चाट का भी लगता है भोग : भगवान भाव के भूखे होते हैं, यह काशीवासियों का भाव है जो उन्हें ठंडई प्रसाद के रूप में चढ़ाते हैं. इसके साथ ही बाबा को बनारसी पान और बनारसी चाट का भी भोग लगाया जाता है. पिछले कई पीढ़ियों से यह दुकानदार अपने इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं.

बाबा भोलेनाथ को पसंद है बनारसी पान और चाट.

डॉ. कुलपति तिवारी ने बताया कि बाबा विश्वनाथ कैलाश पर निवास करते हैं. वह एकदम शीतलता की जगह है. इसीलिए बाबा को ठंडी चीज बहुत पसंद हैं. श्री काशी विश्वनाथ में जो ठंडाई चढ़ती है वह हाथ से बनी हुई होती है. सीजन के अनुसार ठंडाई बनाकर बाबा को भोग लगाया जाता है. बनारसी ठंडाई में पिस्ता, केसर, बादाम आदि मिलाकर ठंडाई बनाई जाती है. आदिकाल से बाबा विश्वनाथ को ठंडाई भोग लगाई जाती है, मंत्र पढ़कर, लेकिन वह मंत्र गुप्त होता है.

दुकानदार शंकर सरीन ने बताया ठंडाई बाबा विश्वनाथ का प्रसाद है. बाबा को चढ़ाया जाता है उसके बाद आम पब्लिक पीती है. ठंडाई को शुद्ध दूध से बनाया जाता है. दूध गर्म करने के बाद उसको ठंडा करके उसमें विभिन्न प्रकार के मेवे डाले जाते हैं. पिस्ता, केसर आदि मेवे डाले जाते हैं. हमारे पिताजी के समय से बाबा को ठंडाई चढ़ती है. उसके पहले से चढ़ती थी. 70 साल से तो मैं देख रहा हूं. सप्त ऋषि आरती में भांग का भोग लगाया जाता है और ठंडाई भी चढ़ाई जाती है.

यह भी पढ़ें : CSJMU में क्लास छूटने के बाद भी अब नहीं कोई टेंशन, विदेशों के प्रोफेसर से भी छात्र करेंगे संवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.